लखीमपुर खीरी: शरारती तत्वों ने तोड़ी अंबेडकर और गौतम बुद्ध की मूर्ति, ग्रामीणों में रोष

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुरू की छानबीन

लखीमपुर खीरी: शरारती तत्वों ने तोड़ी अंबेडकर और गौतम बुद्ध की मूर्ति, ग्रामीणों में रोष

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना फरधान की ग्राम पंचायत परसेहरा बुजुर्ग में सोमवार की रात शरारती तत्वों ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और गौतम बुद्ध की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है। 

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह परसेहरा बुजुर्ग के ग्रामीण जब बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास से निकले तो देखा हाथ पैर टूटे पड़े थे। गौतम बुद्ध की भी प्रतिमा टूटी हुई थी। प्रतिमा तोड़े जाने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीणों का हुजूम मौके पर पहुंच गया। लोग घटना को लेकर काफी आक्रोशित थे। 

वहीं,सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों को किसी तरह से समझा बुझाकर शांत कराया और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस बल मौके पर है। मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: तीसरी मंजिल की छत पर पानी का टैंक चढ़ाते समय हाइड्रा पलटा, मची भगदड़