पीलीभीत: खेत में युवक का क्षत-विक्षत मिला शव, ग्रामीण बोले- बाघ ने मार डाला

पीलीभीत: खेत में युवक का क्षत-विक्षत मिला शव, ग्रामीण बोले- बाघ ने मार डाला

पीलीभीत, अमृत विचार: गेहूं की फसल देखने गए युवक का क्षत विक्षत शव खेत में पड़ा मिला। युवक की मौत बाघ हमले में होना बताई जा रही है। हालांकि वन विभाग अभी किसी तरह की पुष्टि नहीं कर रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। घटना की लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटनास्थल के आसपास भारी भीड़ जमा हो गई और विरोध किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जानकारी की गई। भीड़ को बमुश्किल शांत कराया जा सका।

घटनाक्रम न्यूरिया क्षेत्र के गांव संडा के समीप मंगलवार दोपहर बाद  का है। गावं संडा के कुछ ग्रामीण खेतों की ओर गए हुए थे। इस दौरान गांव निवासी मिहीलाल के खेत में एक क्षत विक्षत कंकालनुमा शव पड़ा देखा तो ग्रामीणों के होश फाख्ता हो गए। खेत में एक सिर और एक हाथ पड़ा हुआ था।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव जाकर दी जो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में खेत के आसपास ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। शव को देखकर बाघ हमले का अंदेशा जताया जा रहा है। घटनास्थल के पास ही एक खेत में एक मोबाइल फोन भी पड़ा मिला।

सूचना मिलते ही न्यूरिया पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इधर, खेत में पड़ा क्षत- विक्षत शव गांव सेमपुर निवासी राधेश्याम का 19 वर्षीय पुत्र दिलीप का होना बताया गया। सूचना मिलते ही युवक के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों के मुताबिक दिलीप मंगलवार  सुबह घर से गेहूं की फसल देखने के लिए जाने की बात कहकर निकला था।  ये गांव पीलीभीत टाइगर रिजर्व की महोफ रेंज से सटा हुआ है।

कई दिनों से बाघ की चहलकदमी भी बनी हुई थी। जिसकी सूचनाएं ग्रामीणों की मानें तो वन विभाग को भी दी गई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। अब क्षतविक्षत शव मिलने के बाद ग्रामीण बाघ के हमले में मौत होना बताते रहे। इसे लेकर विरोध भी जताया गया।  फिलहाल पुलिस भी बाघ हमले में मरने की आशंका जताती रही। जबकि वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो इसे लेकर अभी पड़ताल करा रहे हैं।

एक युवक का क्षतिविक्षत शव खेत में मिला है।  जिसकी पहचान भी परिवार ने की है। वह मंगलवार सुबह ही खेत पर जाने के लिए निकला था।  प्रथम दृष्टया मामला बाघ हमले का है। आगे की कार्रवाई की जा रही है--- प्रदीप बिश्नोई, एसओ न्यूरिया।

एक क्षतविक्षत शव मिलने की सूचना मिली है। बाघ हमले की बात कही जा रही है। इसे लेकर टीम भेजकर जांच करा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी--- मनीष सिंह,  डिप्टी डायरेक्टर, पीलीभीत टाइगर रिजर्व।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: हादसों में हिस्ट्रीशीटर समेत तीन की मौत, नहाते वक्त नदी में डूबा युवक तो कहीं पेड़ से टकराई बाइक

ताजा समाचार

इंदौरः पतंग के धागे से 20 वर्षीय छात्र की मौत, परिजनों का आरोप- "प्रतिबंधित चीनी मांझे से गई जान" 
'दिल्ली में UP-बिहार के लोगों के साथ कोरोना काल में सौतेला व्यवहार किया गया', अपने जन्मदिन पर बोलीं मायावती 
Kanpur में ट्रांसगंगा सिटी पुल की लागत पर यूपीसीडा की आपत्ति, इतने करोड़ का बना है एस्टीमेट...
Kanpur: महापौर जी! कैंप तो लगा फिर भी समस्याएं जस की तस...टूटी सड़कें, अतिक्रमण व गंदगी से लोग परेशान
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार विधान परिषद की एक सीट पर उपचुनाव के परिणाम घोषित करने पर लगाई रोक 
बहराइचः रास्ते के विवाद में दो समुदाय के बीच मारपीट, आठ घायल