पीलीभीत: हादसों में हिस्ट्रीशीटर समेत तीन की मौत, नहाते वक्त नदी में डूबा युवक तो कहीं पेड़ से टकराई बाइक
DEMO IMAGE
पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार: होली के दिन रंग के बीच अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में हिस्ट्रीशीटर समेत तीन की मौत हो गई। बरखेड़ा क्षेत्र में बाइक पेड़ से टकरा गई, जिसमें एक किशोर की मौत हुई। वहीं रंग खेलने के बाद दोस्तों संग नहाने गया एक युवक देवहा नदी में डूब गया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिवार के सुपुर्द कर दिया।
जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम मीरपुर निवासी महिपाल का 25 वर्षीय पुत्र महेंद्रपाल सोमवार को धुलेंडी के दिन दोस्तों के साथ रंग खेल रहा था। गांव के बाहर से ही देवहा नदी गुजर रही है। दोपहर 12 बजे के बाद महेंद्रपाल, राजकुमार , आकाश समेत कई दोस्त देवहा नदी पर नहाने के लिए चले गए। बताते हैं कि नहाते वक्त महेंद्र पाल और राजकुमार डूबने लगे। यह देख चीख दोस्तों के भी होश उड़ गए।
साथियों ने बचाने का प्रयास किया। शोर पर मौजूद अन्य लोग भी आ गए। राजकुमार को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन महेंद्र पाल डूब गया। युवक के नदी में डूबने का शोर मचाते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की। गोताखोर लगाकर नदी में डूबे युवक की तलाश शुरू कर दी गई।
करीब एक घंटे के बाद महेंद्र पाल का भी शव नदी से बरामद कर लिया गया। जहानाबाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया। हादसे के बाद पत्नी पिंकी का रोकर बुरा हाल रहा। मृतक के पांच साल का बेटा हरजीत और तीन साल की बेटी अनन्या है।
उधर, गजरौला क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर की गिरकर मौत हो गई। ग्राम बिठौराकलां निवासी 57 वर्षीय श्यामलाल रविवार शाम को घर पर ही फिसलकर गिर गए। जिसमें उनकी मौत हो गई। बताते हैं कि उन पर 21 मुकदमे दर्ज हैं और हिस्ट्रीशीटर थे। इसकी सूचना मिलने पर गजरौला पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी की। शव पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है।
तीसरा हादसा बरखेड़ा क्षेत्र में हुआ। ग्राम दौलतपुर पट्टी के निवासी सुमित (16) पुत्र गंगासरन और सुमित पुत्र अरविंद (17) सोमवार को होली खेलते हुए बाइक पर जा रहे थे। गजरौला-बरखेड़ा मार्ग पर नगरा चौराहा के पास पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें दोनों घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें सीएचसी ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान सुमित पुत्र अरविंद की मौत हो गई। मंगलवार को बरखेड़ा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: होली खेलते वक्त विवाद में चली गोली, युवक घायल...छानबीन में जुटी पुलिस