लखीमपुर: नेपाल सीमा पर ब्राउन शुगर के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

 लखीमपुर: नेपाल सीमा पर ब्राउन शुगर के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

पलिया कलां (लखीपुर-खीरी)अमृत विचार। गौरीफंटा पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नेपाल सीमा व वनगवां मंडी से एक नेपाली नागरिक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों के पास से 13 ग्राम ब्राउन शुगर, 490 नशीली अल्प्राजोलम टेबलेट और 30,000 रुपये नेपाली बरामद हुए हैं।

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों का चालान भेजा है। गौरीफंटा कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार यादव ने बताया कि एसएसबी के सहायक कमांडेंट सतीश कुमार, निरीक्षक मोहिंदर लाल आदि के साथ पुलिस ने संयुक्त रूप से गौरीफंटा चेक पोस्ट व वनगवां बाजार में चेकिंग की।

इस दौरान टीम ने सुशील श्रेष्ठ पुत्र रामकुमार श्रेष्ठ निवासी अतरिया, मालाखेती, नेपाल के पास तीन ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की। इसके बाद वनगवां मंडी से सनी गुप्ता पुत्र भगवान दास गुप्ता निवासी रंगरेजान द्वितीय,पलिया कलां के पास 6 ग्राम ब्राउन शुगर, 490 नशीली अल्प्राजोलम टेबलेट और 12,000 रुपये नेपाली मुद्रा, व सचिन गुप्ता पुत्र भगवान दास गुप्ता निवासी रंगरेजान दो के पास 4 ग्राम ब्राउन शुगर और 18,000 रुपये नेपाली बरामद किए।

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों का चालान भेजा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तीनों आरोपी पूर्व भी कई बार जेल जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी: एसएसबी ने स्कूली बच्चों व ग्रामीणों संग चलाया नशा मुक्ति अभियान