श्रावस्ती: NMMS परीक्षा में तीन छात्रों का चयन, हर वर्ष मिलेगी 12000 रुपये की छात्रवृत्ति 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

श्रावस्ती, अमृत विचार। कंपोजिट विद्यालय सिरसिया के तीन छात्रों का एन. एम. एम. एस. परीक्षा में चयन होने पर विद्यालय के गुरुजनों ने उज्वल भविष्य की कामना के साथ खुशी जाहिर की। कंपोजिट विद्यालय सिरसिया के तीन छात्रों संजय आर्य, निधि सोनी तथा आंचल का चयन सत्र 2023-24 में आयोजित राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में हुआ है इस उपलब्धि पर विद्यालय तथा क्षेत्र में खुशी जताई गई।

प्रधानाध्यापक अयोध्या प्रसाद राना ने बताया कि परीक्षा में चयनित छात्रों को कक्षा 9, 10, 11 तथा कक्षा 12 चारों वर्ष के लिए प्रतिवर्ष रुपये 12000 छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी उन्होंने बताया की कंपोजिट विद्यालय के सहायक शिक्षक डॉक्टर दीपक केसरवानी द्वारा विगत दो वर्षों से इस परीक्षा की तैयारी कराई जा रही थी जिसके फल स्वरुप वर्ष सत्र 2022-23 में भी दो छात्र मनदीप आर्य तथा वैभव पांडे का चयन हुआ था जबकि वर्ष 2024-25 में तीन छात्रों का चयन हुआ है इस उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी राज किशोर द्वारा चयनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए अन्य छात्रो को भी लगन से शिक्षा ग्रहण करने की बात कही गई। 

यह भी पढ़े : अयोध्या: राजनीति करना हमारा व्यापार नहीं, गरीबों की सेवा करना ही उद्देश्य : स्वतंत्र देव सिंह

संबंधित समाचार