नंदिनी हत्याकांड: प्रेम प्रसंग में हुई थी सुभासपा नेता की हत्या, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, प्रेमी गिरफ्तार

नंदिनी हत्याकांड: प्रेम प्रसंग में हुई थी सुभासपा नेता की हत्या, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, प्रेमी गिरफ्तार

संतकबीरनगर। जिले के बहुचर्चित नंदिनी राजभर हत्याकांड का बृहस्पतिवार को खुलासा हो गया है। नंदिनी राजभर के प्रेमी ने ही बेवफाई का बदला लेने के लिए उसे बड़ी बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया था। बताते चलें कि बीते 10 मार्च को सुभासपा महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव नंदिनी राजभर की उनके घर में ही दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी। 

मामले में परिजनों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामले में पुलिस ने अन्य पहलुओं पर भी जांच पड़ताल किया जिसमें पूरी घटना के पीछे प्रेम प्रसंग साबित हो गया।

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि बेलहर कला थानाक्षेत्र के ग्राम बनौली निवासी साहुल राजभर पुत्र राम अजोर के बहन ममता राजभर की शादी खलीलाबाद के डीघा मोहल्ले के निवासी तेनू राजभर पुत्र झीनक राजभर के साथ हुई थी। साहुल राजभर अपनी बहन के मकान में मेडिकल स्टोर चलाता था। 

डीघा मोहल्ले की ही निवासी नंदिनी राजभर पत्नी अच्छेलाल दवाएं लेने उसकी दुकान पर आती रहती थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम सम्बन्ध स्थापित हो गया। नंदिनी राजभर का मोबाइल फोन खराब हो गया तो साहुल राजभर ने उन्हें सैमसंग कम्पनी का मोबाइल फोन दे दिया था। 

इसके अलावा साहुल ने नंदिनी को 26 हजार रुपए भी दिए थे। इधर कुछ दिनों से नंदिनी राजभर ने साहुल से बातचीत करना बंद कर दिया था। साहुल उसके पास फोन करता तो उसका फोन व्यस्त ही मिलता था। इस बात को लेकर दोनों में विवाद होने लगा था।

बीते 10 मार्च को साहुल राजभर ने नंदिनी को फोन करके अपना मोबाइल फोन और 26 हजार रुपए वापस लौटाने को कहा तो नंदिनी ने मोबाइल और पैसा वापस करने से मना कर दिया और साहुल राजभर के खिलाफ मुकदमा कायम कराकर जेल भेजवा देने की धमकियां देने लगी। 

1

इस बात को लेकर दोनों के बीच फोन पर काफी बहस हुई। बाद में साहुल राजभर अपने साथ हथौड़ा लेकर दिन में लगभग ढाई बजे नंदिनी राजभर के घर पहुंचा। उसने देखा कि नंदिनी पेट के बल लेटकर किसी से फोन पर बात कर रही थी। साहुल ने पीछे से नंदिनी के सिर में पीछे से हथौड़े से प्रहार किया। 

पहले प्रहार में ही नंदिनी बेहोश हो गई और उसके बाद उसने नंदिनी के सिर और चेहरे पर कई प्रहार किया। जब उसे भरोसा हो गया कि नंदिनी की मौत हो चुकी है तब वह हथौड़ा अपने बेल्ट में छिपाकर और नंदिनी का मोबाइल फोन लेकर वहां से निकला और अपनी बहन के घर पहुंच कर कपड़े चेंज किया। 

वहां से मेंहदावल बाईपास पर पहुंचा और नंदिनी के मोबाइल का सिम तोड़कर सड़क किनारे फेंक दिया और हथौड़ा अग्रवाल नेत्रालय के बगल स्थित नहर में फेंक दिया। साक्ष्य मिटाने और पकड़े जाने से बचने के लिए उसने सैमसंग मोबाइल फोन को तोड़कर उसके कुछ पार्ट दुर्गजोत-रुधौली मार्ग के किनारे और बगल में मौजूद नदी में फेंक दिया था। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतवाली पुलिस, एसओजी टीम और सर्विलांस टीम के कड़े प्रयासों के चलते घटना का खुलासा सम्भव हो सका है। टीम ने अभियुक्त साहुल राजभर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल हथौड़ा, सैमसंग मोबाइल की बैटरी, एयरटेल कम्पनी की टूटी हुई सिम, मोबाइल के टुकड़े, एक बैग में घटना के दौरान अभियुक्त द्वारा पहने गए कपड़े और एक कीपैड मोबाइल फोन बरामद किया गया है। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद परिजनों की तहरीर पर जिन पांच आरोपियों को हत्या की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था उनके ऊपर से हत्या की धाराओं को हटा दिया जाएगा। उनके खिलाफ जमीन खरीद-बिक्री के आरोप में जो मुकदमा कायम किया गया था वह यथावत रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार हत्याभियुक्त साहुल राजभर को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-मुख्तार अंसारी ने लगाया खाने में धीमा जहर देने का आरोप, वकील ने की मेडिकल बोर्ड बनाकर इलाज की मांग