Kanpur Theft: चोराें ने घर में सुरंग खोदकर लाखों की चोरी...जांच में जुटी पुलिस

कानपुर के घाटमपुर के रामधारी में एक घर से लाखों की चोरी

Kanpur Theft: चोराें ने घर में सुरंग खोदकर लाखों की चोरी...जांच में जुटी पुलिस

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर के राम सारी में गांव में पांच फुट गहरी सुरंग खोदकर चोरों ने एक घर से लाखों की चोरी की है। सुबह जगे परिजनो ने घर के अंदर सुरंग देखी तो होश उड़ गए। सुरंग के रास्ते घुसे चोरों ने घर में रखे बक्शे को उठाकर बगल में स्थित खाली प्लाट में ले गए। जहां पर कुंडा तोड़कर बक्शे में रखे लाखों के जेवरात समेत एक लाख रुपये की नगदी चोरी की है। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।

घाटमपुर थाना क्षेत्र के रामसारी गांव निवासी अनमोल सिंह ने गुरुवार को सुबह घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर बताया कि घर पर उनकी पत्नी सुधा, बहू सोनी सो रही थी। देर रात घर के बगल में खाली पड़े प्लाट से पांच फुट गहरी सुरंग खोदकर चोर उनके घर में स्थित पूजा घर में दाखिल हुए। 

चोरों ने घर के कमरों को खोलकर उसमें रखे बक्शे सुरंग के रास्ते उठाकर बाहर ले गए। बगल में खाली पड़े प्लाट में चोरों ने बक्शे का कुंडा तोड़कर बक्शे में रखे एक लाख रुपए की नगदी समेत हार, अंगूठी, मंगलसूत्र, हाफ पेटी, बेटे की पांच अंगूठी समेत लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए है। 

सुबह जब उनकी बहू सोनी घर पर झाड़ू लगाते हुए पूजा घर पर झाड़ू लगाने पहुंची तो वह दंग रह गई। पूजाघर के कमरे से लगभग पांच फुट गहरी सुरंग खोदी हुई थी। परिजनो ने कमरे में जाकर देखा तो बक्शे गायब थे। जब वह बगल में स्थित प्लाट पर पहुंचे तो वहां पर कुंडा टूटे हुए बक्शे समेत समान तीतर बितर पड़ा हुआ था।

परिजनों ने पुलिस को घटना की फोनकर सूचना दी है। मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही हैं। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

ताजा समाचार

Etawah में स्टार्ट कार में दो युवकों की मौत: हीटर चालू व शीशा बंद करके गाड़ी में सोए थे, दम घुटने से मरने की आशंका
लखनऊ: Indian Overseas Bank में चोरों ने काटी दीवार, 20 लॉकर किये खाली, लाखों के जेवरात चोरी
अयोध्या: रामपथ पर बने हैं 26 शेल्टर, लेकिन नहीं रुकती हैं ई बसें, बना शो पीस
Etawah में युवक-युवती ने दी जान: युवक पर था भगाकर ले जाने का आरोप, केस दर्ज होने पर दोनों ने खा लिया जहर
बदायूं: बंदरों के आतंक से गिरी कच्ची दीवार के मलबे में दबकर गई तीन साल के मासूम जान
Bareilly: नई जेनरेशन ने तो शहर के इस थियेटर में फिल्म देखी ही नहीं होगी, 70 साल बाद दोबारा जान फूंकने की तैयारी