भीमताल: सुसाइड प्वाइंट से खाई में गिरे दो युवकों में से एक की मौत
भीमताल, अमृत विचार। बीते दिवस भीमताल सुसाइउ प्वाइंट से खाई में गिरे दो युवकों में से एक की मौत हो चुकी है। एसडीआरएफ के अनुसार मंगलवार देर रात जिला पुलिस टीम को सूचना मिली कि नैनीताल जिले में भीमताल के सुसाइड प्वाइंट के पास दो युवक पहाड़ी से गहरी खाई में गिर गए हैं। सूचना के बाद भीमताल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची।
रात होने की वजह से टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी, पुलिस को यहां से दो लड़कों के गिरने की सूचना मिली थी, लेकिन खोजबीन के दौरान केवल गदरपुर निवासी 29 वर्षीय पंकज विश्वास के शव को ही रेस्क्यू किया जा सका। टीम ने खोजबीन तेज की और आखिरकार गदरपुर के ही रहने वाले 32 वर्षीय पंकज बाला को भी घायलावस्था में पहाड़ी से रेस्क्यू कर लिया गया। बताया गया कि संतुलन बिगड़ जाने से हादसा हुआ। पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।