अल्मोड़ा: चालक-परिचालकों की कमी से नहीं हो रहा रोडवेज बसों का संचालन

अल्मोड़ा, अमृत विचार। उत्तराखंड परिवहन निगम के अल्मोड़ा डिपो में चालक परिचालकों की कमी निगम समेत यात्रियों के लिए भी परेशानी का सबब बनती जा रही है। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी इस कमी को पूरा नहीं किया जा पा रहा है। चापक परिचालकों की कमी से आए दिन कई बस सेवाएं बाधित हो रही हैं। साथ ही होली पर्व के मौके पर महानगरों को आने जाने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तराखंड परिवहन के अल्मोड़ा डिपो की बात करें तो यहां चालकों के 97 पद स्वीकृत हैं। जिसमें से करीब दो दर्जन लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं। परिचालकों की हालत भी कुछ खास नहीं है। डिपो के पास 87 पदों के सापेक्ष केवल 85 परिचालक मौजूद हैं। चालक परिचालकों की कमी होने के कारण बसें होने के बाद भी उनका संचालन नहीं हो पा रहा है। जिस कारण यात्रियों काे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मंगलवार का भी अल्मोड़ा से टनकपुर, लमगड़ा से दिल्ली, बेतालघाट से दिल्ली और अल्मोड़ा से देहरादून को जाने वाली बसों का संचालन नहीं हो पाया। होली पर्व के नजदीक आते ही जहां इन दिनों बड़े महानगरों को आने जाने वाले यात्रियों की खासी भीड़ है। वहीं परिवहन निगम यात्रियों को अपनी सेवाएं ही उपलब्ध नहीं करा पा रहा है।
जिस कारण निगम को प्रतिदिन लाखों रुपये के नुकसान का सामना भी करना पड़ रहा है। लेकिन कई बार की मांग के बाद भी डिपो में चालक और परिचालकों की तैनाती नहीं हो पा रही है। डिपो के सहायक महाप्रबंधक राजेंद्र कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों को रिक्त पदों के बारे में जानकारी दी गई है। जैसे ही इन पदों पर तैनाती होगी सभी सेवाओं का संचालन शुरू करा लिया जाएगा।