सीएम योगी का आज गोंडा दौरा, 17 अरब की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास, जनसभा को भी करेंगे संबोधित  

टामसन इंटर कालेज में होगी मुख्यमंत्री योगी की जनसभा

सीएम योगी का आज गोंडा दौरा, 17 अरब की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास, जनसभा को भी करेंगे संबोधित  

गोंडा, अमृत विचार। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज को गोंडा दौरे पर रहेंगे। सीएम दोपहर तीन बजे के करीब गोंडा पहुंचेंगे और 1158 करोड़‌ रुपये की 291 परियोजनाओं का लोकार्पण व 531 करोड़‌ रुपये की 131 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद सीएम बलरामपुर के लिए रवाना हो जायेंगे। 

सीएम का हेलीकॉप्टर लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के बीएससी कैंपस में दोपहर 3.15 बजे उतरेगा। हेलीकाप्टर से उतर कर मुख्यमंत्री कार से शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कालेज ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां से मुख्यमंत्री मिश्रौलिया रेलवे क्रासिंग, स्वायत्तशासी मेडिकल कालेज व राजकीय इंजीनियरिंग कालेज समेत 231 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। 

साथ ही सीएम लोक निर्माण विभाग, पशु पालन , समाज कल्याण, कारागार, नगर विकास, उद्यान, सिंचाई एवं जल संसाधन तथा पंचायती राज विभाग की 131 योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। लोकार्पण व शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित‌ करेंगे।

यह भी पढे़ं: सीएम योगी आज अयोध्या में, निकालेंगे रैली, जानें क्या है पूरा प्लान

ताजा समाचार