UP Board Exam: उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए कड़ी सुरक्षा में लखनऊ से केन्द्रों पर रवाना

UP Board Exam: उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए कड़ी सुरक्षा में लखनऊ से केन्द्रों पर रवाना

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए मूल्यांकन केन्द्रों पर सोमवार को रवाना कर दिया गया। गोपनीय ढंग से शुरू हुई कॉपियों को भेजने की प्रक्रिया दिन भर चली। शाम तक सभी कॉपियो के बंडल जिलों के मूल्यांकन केन्द्रों पर पहुंच गये।

जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शहर में 1 लाख से अधिक परीक्षार्थियों की 6 लाख उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए रवाना किया गया है। वहीं दूसरे जनपदों की भी उत्तर पुस्तिकायें मंगलवार से राजधानी पहुंचना शुरू हो जायेगी। डीआईओएस ने बताया कि दो दिनों में सभी कॉपियां आ जायेंगी।

22 फरवरी से 9 मार्च तक चली यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के लिए हर जिले में संकलन केन्द्रों पर रखा गया है। इन्हीं केन्द्रों से कॉपियों को मूल्यांकन केन्द्र तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू हुई है। जो कि अगले तीन दिनों तक चलेगी। मूल्यांकन कार्य के लिए जिन जिलों में कॉपियां भेजी गई हैं वहां कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गये हैं। वहीं केन्द्र व्यवस्थापकों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। मूल्यांकन 16 मार्च से होगा।

मूल्यांकन कार्यों में बाधा पहुंचाई तो होगी कार्रवाई

यूपी बोर्ड की ओर से कॉपियों के मूल्यांकन के लिए जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है उनकों को समय से मूल्यांकन केन्द्र तक पहुंचकर सहयोग करने का निर्देश दिया गया है। सचिव परिषद दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि सभी जिलों के डीआईओएस को जारी निर्देश में कहा गया है कि मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों की केन्द्रों पर उपस्थिति समय से सुनिश्चित की जाये, सचिव ने कहा कि जहां भी लापरवाही होगी वहां कार्रवाई के भी निर्देश दिए गये हैं। बता दें कि प्रदेश भर में 3.1 करोड़ कॉपियां 31 मार्च तक चेक की जानी है।

बढ़ाना पड़ सकता है मूल्यांकन का समय

मूल्यांकन का समय 16 से 31 मार्च निर्धारित है। इसमें होली की छुटि्टयां भी पड़ रही हैं। ऐसे में शिक्षकों का कहना है कि मूल्यांकन का समय बढ़ाना पड़ेगा। इस स्थिति में मूल्यांकन प्रक्रिया 4 से 5 अप्रैल तक चल सकती है। हालांकि प्रत्येक शिक्षक को निर्धारित संख्या में ही कॉपियों का मूल्यांकन करना होगा।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: CAA की नोटिफिकेशन जारी होते ही छावनी में तब्दील हुआ पुराना शहर, पुलिस ने निकाला Flag March

 

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे