बहराइच: 29 सड़क परियोजनाओं का पीएम मोदी ने किया वर्चुअल लोकार्पण, सुनिये क्या बोले प्रधानमंत्री, VIDEO
164.729 करोड़ लागत से जिले में बनी हैं 29 सड़कें

बहराइच, अमृत विचार। जिले में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश के तहत नरेन्द्र मोदी द्वारा आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य अतिथियों की उपस्थिति में विभिन्न सड़कों का लोकार्पण किया गया। इसका लाइव प्रसारण भी हुआ।
जिले के रामगांव क्षेत्र में रविवार को आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आयोजित हुआ। जिले की 164.729 करोड़ रुपए की लागत से 29 सड़क परियोजनाओं जिसकी लम्बाई 200.92 किमी का लोकार्पण हुआ। मुख्य विकास अधिकारी राम्या आर ने बताया कि रामगांव रोड पर मुर्गिहा के निकट आयोजित कार्यक्रम में आज़मगढ़ में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की एलईडी वैन के माध्यम से सजीव प्रसारण किया गया।
कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के पश्चात मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर ने अन्य अधिकारियों के साथ शिलेखों का अनावरण किया। प्रधानमंत्री के संबोधन को लोगों ने सुना। पीएम ने विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। साथ ही लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी अनिल कुमार सिंह, लोनिवि के अधिाासी अभियन्ता संजीव कुमार वर्मा, सुजीत कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी समेत अन्य मौजूद रहे।
नहीं पहुंचे जन प्रतिनिधि, खाली रहीं कुर्सियां
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कोई भी जन प्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंचा। 250 लोगों के लिए लगी कुर्सियां भी पूरी तरह से खाली रही। जिस विधान सभा में कार्यक्रम हुआ, वहां के विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और एमएलसी भी नहीं पहुंचे। इसको लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं।
बहराइच: 29 सड़क परियोजनाओं का पीएम मोदी ने किया वर्चुअल लोकार्पण, सुनिये क्या बोले प्रधानमंत्री, VIDEO pic.twitter.com/BREaYcsjL4
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 10, 2024
यह भी पढे़ं: लखनऊ: धरातल पर उतरीं हजारों करोड़ की परियोजनाएं तो एक्स पर ट्रेंड होने लगा #ViksitUttarPradesh