Auraiya: पुलिस जीप के ऊपर बैठी युवती...बता मुझको सनम मेरे...तुझे कैसी मैं लगती हूॅं, गाने पर लगाए ठुमके, देखें- VIDEO

औरैया में पुलिस की जीप में रील बनाने का युवती का वीडियो वायरल

Auraiya: पुलिस जीप के ऊपर बैठी युवती...बता मुझको सनम मेरे...तुझे कैसी मैं लगती हूॅं, गाने पर लगाए ठुमके, देखें- VIDEO

औरैया, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर रोजाना कोई न कोई ऐसा वीडियो वायरल होता है, जो लोगों में चर्चा का विषय बना होता है। लेकिन औरैया में शनिवार को एक पुलिस की सरकारी जीप में बैठे एक युवती का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जहां एक ओर अधिकारियों में खलबली मची है।

दूसरी ओर लोग वीडियो देखकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे है। मात्र 14 सेकेंड के इस वीडियो में युवती जीप के बोनट में बैठकर बेधड़क होकर वीडियो बनाते नजर आ रही है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

जिले में महाशिवरात्रि के दिन देवकली मंदिर के पास खड़ी पुलिस की जीप पर बैठकर एक युवती ने रील बनाई। वहीं, रील के वायरल होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई।इधर, पूरे मामले में आरक्षी को लाइनहाजिर कर दिया गया। पुलिस अब रील बनाने वाली युवती की तलाश में जुट गई।

सदर कोतवाली क्षेत्र में महाशिवरात्रि को देवकली मंदिर के पास खड़ी पुलिस की मोबाइल पुलिस जीप के बोनट पर बैठक एक युवती ने वीडियो बनाया। इसके बाद उसको उसको एक गाने के साथ एडिट कर रील बनाकर वायरल किया गया। वायरल रील जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं रील जिस अकाउंट से वायरल हुई है उसमें विनायक राव भरसेन वाले दिखाई दे रहा है। रील वायरल होते ही कोतवाली पुलिस एक्शन मोड में आई।

सीओ सदर एम.पी. सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर देवकली मंदिर पर सेकंड मोबाइल जीप का ड्राइवर न होने के कारण आरक्षी को भेजा गया था जो कि जीप को पार्किंग में खड़ी कर श्रद्धालुओं को लाइन लगवाने में लगा था, उसी बीच एक युवती के द्वारा एक रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। वहीं युवती के परिजनों को बुलाकर सख्त हिदायत दे दी गई है। गाड़ी को छोड़कर जाने पर आरक्षी को लाइनहाजिर कर दिया गया है। बाकी मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Farrukhabad: हार्डवेयर व्यापारी की पत्नी की मौत...मायके पक्ष ने पोस्टमार्टम हाउस में किया हंगामा, ससुरालीजन पर हत्या का आरोप

 

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत