प्रयागराज: स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बोलेरो में रोडवेज बस ने मारी टक्कर, 7 घायल

प्रयागराज: स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बोलेरो में रोडवेज बस ने मारी टक्कर, 7 घायल

प्रयागराज। प्रयागराज के यमुना नगर के करछना में शनिवार सुबह छात्रों को लेकर जा रही बोलेरो की रोडवेज बस में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के बाद वहां चीखपुकार मच गई। सूचना पाकर पुलिस भी वहां पहुंच गई और लगभग एक दर्जन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

शनिवार सुबह लगभग आठ बजे एक बोलरो स्कूली बच्चों और शिक्षक को बैठाकर पीबीआर एकेडमी भरहा स्कूल छोड़ने जा रही थी। भीरपुर चौकी के पास प्रयागराज की ओर से आ रही सरकारी रोडवेज बस चौकी के द्वारा लगाए गए ब्रेकर के कारण अनियंत्रित होकर बोलेरो को टक्कर मार दी।

इससे बोलेरो सवार बच्चे व अध्यापिका तथा ड्राइवर घायल हो गए। अध्यापिका सविता निवासी हौजकटोरवा व ड्राइवर अनिल कुमार निवासी मझुआ की हालत गंभीर थी, जिससे शहर के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। उनके अलावा दो बच्चों को भी शहर के अस्पताल में रेफर किया गया है।

हादसे मे कक्षा सात की मधु पुत्री महेंद्र पटेल निवासी बस्तर, समर सिंह यूकेजी पुत्र रमेश पटेल बसडिला, सोनू पटेल कक्षा एक पुत्र दिनेश सिंह भटौली, अंशिका एलकेजी पुत्री सतीश कुमार, अनन्या कक्षा पांच पुत्री सतीश कुमार निवासी भटौली व दो बच्चों को शहर के अस्पताल में रेफर किया गया है। वहीं बाइक सवार कमलेश कुमार निवासी मिर्जापुर भी चपेट में आकर घायल हो गया।

यह भी पढ़ें:-महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक पर रोक लगाने वाले चौकी प्रभारी व कांस्टेबिल‌ पर गिरी गाज, एसपी ने किया लाइन हाजिर, जानें मामला