काशीपुर: सीधी भर्ती के पदों में आरक्षण का पालन न करने पर जताई चिंता

काशीपुर: सीधी भर्ती के पदों में आरक्षण का पालन न करने पर जताई चिंता

काशीपुर, अमृत विचार। एससी-एसटी शिक्षक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा की अध्यक्षता में शिक्षक एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न भर्ती अभिकरणों द्वारा सीधी भर्ती हेतु जारी विज्ञापनों में एससी-एसटी, ओबीसी वर्गों को संविधान द्वारा निर्धारित पद नहीं दिए जाने पर चिंता व्यक्त की गई।

पदाधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2012 में सरकार द्वारा गठित इंदु कुमार पांडे कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार विभागीय पदोन्नति वाले पदों में एससी एसटी वर्ग को 19% एवं 4% के सापेक्ष क्रमशः ग्रुप क में 11.64% एवं 2.98%, ग्रुप ख में 12.8% व 2.70% एवं ग्रुप ग में 13.91% एवं 1.66% प्रतिनिधित्व प्राप्त था। प्रदेश में विगत 10 वर्षों से अर्थात 5 सितंबर 2012 से इन वर्गों के पदोन्नति में आरक्षण में लगी रोक के कारण ग्रुप क, ख, ग, संवर्ग के पदों में इन वर्गों के प्रतिनिधित्व में भारी गिरावट आई है।

कई संवर्गों में प्रतिनिधित्व नगण्य हो चुका है। विभिन्न संवर्गों में इन वर्गों के सही आंकलन के लिए 5 सितंबर 2012 को जस्टिस इरशाद हुसैन आयोग का गठन किया गया था। आज 12 वर्ष बाद भी इस कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया है।

दूसरी ओर एससी-एसटी वर्गों के राज्याधीन सेवाओं में संवैधानिक प्रतिनिधित्व हेतु गठित कमेटी की रिपोर्ट को 12 वर्ष के बाद भी सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। कहा कि सरकार की इस प्रकार की नीति से प्रदेश भर का एससी-एसटी शिक्षक कर्मचारी वर्ग नाराज है। निर्णय लिया गया कि इस मामले में शिक्षक एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही मुख्यमंत्री एवं शासन में जिम्मेदार पदों पर बैठे अधिकारियों से मिलेगा।

बैठक में प्रदेश महामंत्री महेंद्र प्रकाश, प्रांतीय उपाध्यक्ष डीआर बाराकोटी, आनंद सिंह विद्रोही, विजय बैरवाण, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष अनूप कुमार पाठक, कुमाऊं मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र ग्वासीकोटी, हरिद्वार जिलाध्यक्ष मेघराज सिंह, उधम सिंह नगर जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह, चंपावत जिलाध्यक्ष मोहन सोनियाल, अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष भोपाल कोहली, देहरादून जिला महामंत्री नरेश टम्टा, चमोली जिलाध्यक्ष दिनेश शाह, पिथौरागढ़ जिलाध्यक्ष अनिल कुमार उपस्थित रहे। 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री