हल्द्वानी: STH में फीस गबन, महिला कर्मी के घर में मिली रसीद बुक... कॉलेज प्रशासन कर रहा जांच

हल्द्वानी, अमृत विचार। डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में लाखों की फीस गबन का मामला सामने आया है। यहां तमाम जांचों के नाम पर पैसे लिए गए, रसीद भी काटी गई, लेकिन फीस की रकम अस्पताल के खाते में नहीं जमा की गई। मामले में एक महिला कर्मी रडार पर आई है, जिसके घर से रसीदें बरामद हुई हैं। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सुशीला तिवारी अस्पताल में होने वाली जांच की फीस अभी भी रसीदों में काटी जा रही है। फीस काउंटर में काम करने वाले कुछ कर्मचारियों ने रसीद तो काटी, लेकिन पैसा अस्पताल के खाते में जमा नहीं किया। जबकि अस्पताल में जितनी भी जांच होती है, उसकी फीस बिल काउंटर में जमा होती है। चिकित्सा अधीक्षक जीएस तितियाल ने बताया कि दो दिन पूर्व अकाउंट की जांच में सामने आया कि रसीद बुक गायब है।
इन रसीद बुकों का पैसा अभी तक जमा नहीं किया गया है। कहा कि यह लाखों रुपये में हैं। मामला सामने आने के बाद इसकी जांच की गई तो पता चला कि एक महिला कर्मचारी रसीद बुकों को अपने घर ले गई। जिसके घर से दो दर्जन से अधिक रसीद बुक बरामद की गई। महिला कर्मी ने कुछ पैसा जमा करा दिया है।
मामला सामने आया है। इस मामले में जांच बैठा दी है। बिल बुक क्यों घर ले जाई गई। इसकी भी जांच की जाएगी। जांच के बाद जितनी राशि गबन की गई होगी। उसकी वसूली कराई जाएगी। इसके अलावा कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
डॉ. अरुण जोशी प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज