प्रयागराज: महाशिवरात्रि पर डॉक विभाग की तैयारी, घर बैठे पाएं 251 रुपये में प्रसाद
डॉक विभाग और काशी विश्वनाथ मंदिर के बीच हुआ एग्रीमेंट
प्रयागराज। महाशिवरात्रि का पर्व अब नजदीक है। ऐसे में डॉक विभाग ने एक विशेष तैयारी की है। अगर आप घर बैठे महाशिवरात्रि का प्रसाद मंगाना चाहते है, तो डॉक विभाग आपकी मदद करने के लिए तैयार है।
काशी विश्वनाथ मंदिर के नए रूप में आने के बाद मंदिर में दर्शन करने वालों की तादात प्रतिदिन बढ़ रही है। ऐसे में आप काशी न जाकर घर बैठे प्रसाद मंगा सकते है। इसके लिए आपको सिर्फ 251 रुपये डॉक विभाग को देकर अपना आर्डर बुक कराना होगा।
प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने शनिवार को बताया कि काशी विश्वनाथ का प्रसाद मंगाने के लिए अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर 251 रुपये का एक मनी ऑर्डर प्रवर अधीक्षक पूर्वी डॉक घर वाराणसी 221001 के नाम पर भेजना होगा। जिसके बाद मनी आर्डर प्राप्त होते ही तत्काल प्रसाद स्पीड पोस्ट से पैकिंग कर आपके पते पर भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि 201 रुपये जमा कर वाराणसी डॉक घर काउंटर से भी लिया जा सकता है।
डाक विभाग और काशी विश्वनाथ मंदिर के बीच एग्रीमेंट हुआ है। जिसके तहत देश के किसी भी कोने में मंगाना घर बैठे मंगाया जा सकता है। इसके लिए सिर्फ 251 रुपये देकर आर्डर बुक कराना होगा।
कृष्ण कुमार यादव, पोस्ट मास्टर जनरल, प्रयागराज परिक्षेत्र
यह भी पढे़ं: बहराइच: छह साल की बच्ची के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, केस दर्ज, गिरफ्तार, video...