Banda: लोकसभा चुनाव से पहले एक्शन मोड में खाकी...अभियान चलाकर 30 वारंटियों को पकड़ अदालत में किया पेश

बांदा पुलिस ने अभियान चलाकर 30 वारंटियों को पकड़ अदालत में पेश किया

Banda: लोकसभा चुनाव से पहले एक्शन मोड में खाकी...अभियान चलाकर 30 वारंटियों को पकड़ अदालत में किया पेश

बांदा, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव से पहले जनपद की पुलिस एक्शन मोड में आ गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली समेत एक दर्जन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 24 घंटे के दौरान अभियान चलाया गया। पुलिस ने इस दौरान लंबे समय से अदालत में पेश न होने वाले 30 वारंटियों को गिरफ्तार करते हुए अदालत में पेश किया। 

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाने और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न अभियोगों में प्रभावी पैरवी में माध्यम से अभियुक्तों को कड़ी सजा दिलाने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र के नेतृत्व में एक दिवसीय अभियान चलाया गया। 

अभियान में नगर व नरैनी कोतवाली क्षेत्र से पांच-पांच, चिल्ला थाना क्षेत्र से चार, पैलानी से पांच, जसपुरा व तिंदवारी से तीन-तीन, देहात कोतवाली, गिरवां, कमासिन व बदौसा और मटौंध थाना क्षेत्र से एक-एक वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए वारंटियों में शहर कोतवाली क्षेत्र के खाईंपार निवासी रवि वर्मा पुत्र गयादीन व राहुल नामदेव पुत्र मुन्ना, खूंटी चौराहा निवासी चंद्रिका यादव पुत्र कल्लू यादव, निम्नीपार निवासी लक्ष्मन पुत्र बिंदा लोध, मवई बुजुर्ग गांव निवासी जसवंत सिंह उर्फ लुच्चा पुत्र रज्जन सिंह, देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव निवासी जगमोहन उर्फ चंदेल पुत्र देवीदीन, मटौंध थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी संतोष पुत्र श्रीराम, चिल्ला थाना क्षेत्र के महेदू गांव निवासी मिथलेश बेड़िया पुत्र छोटेबन व चुनवाद बेड़िया पुत्र शिवबालक और राम सिंह उर्फ लल्लू, अतरहट गांव निवासी राम सिंह उर्फ राहुल, पैलानी थाना क्षेत्र के निवाइच गांव निवासी कमलेश पुत्र कामता, टेरुआ पुत्र चंदन, विशाल पुत्र शिबका उर्फ शेबा, गरीबा पुत्र चुन्ना, भेले पुत्र श्रीपाल, तिंदवारी थाना क्षेत्र के भुजरख गांव निवासी परमेंद्र रैदास पुत्र चुनकाई, मिरगहनी गांव निवासी भगवानदीन पुत्र रामगोपाल यादव, राजकुमार पुत्र महाराजवा, बदौसा थाना क्षेत्र के झब्बू का पुरवा निवासी रामकुमार पुत्र रामखेलावन, जसपुरा निवासी शैलेंद्र कुमार पुत्र सत्तीदीन, सोनू पुत्र गंगाचरन यादव, इसी थाना क्षेत्र के गड़रिया गांव निवासी गुलबदन पुत्र स्वामीदीन आरख, गिरवां थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी शहजादे पुत्र छिद्दू, कमासिन थाना क्षेत्र के बंथरी गांव निवासी अनिरुद्ध यादव पुत्र राम प्रसाद, नरैनी कस्बे के पटेल नगर निवासी मोहम्मद वहाब सिद्दीकी पुत्र नवाब हसन व सुभाष नगर निवासी जगमोहन यादव पुत्र गब्बू यादव, गोरेपुरवा गांव निवासी इकबाल व उसकी पत्नी कल्ली और भाई गुलाम गौर पुत्रगण इकबाल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Etawah: सिपाही की नृशंस हत्या…चाकू और फावड़ा से किए कई वार, सगे ताऊ के पुत्र व नाती ने मिलकर की वारदात

ताजा समाचार