हरदोई: यूपी-112 के कांस्टेबल ने प्रभारी पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- मांग रहे 50 हजार की घूस, हड़कंप
पीड़ित सिपाही बोला- हमराही भी कर रहा परेशान, एएसपी पूर्वी ने कहा- गजटेड आफीसर से कराई जाएगी जांच

हरदोई। यूपी-112 पीआरवी में तैनात कांस्टेबिल राहुल गौतम ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक हमराही कांस्टेबिल और यूपी-112 के प्रभारी पर उत्पीड़न करने और उससे 50 हज़ार रुपये मांगने का आरोप लगाया है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
एएसपी पूर्वी नृपेन्द्र कुमार का कहना है कि गजटेड आफीसर से सारे मामले की जांच होगी,उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यूपी-112 की पीआरवी नंबर-2711 में तैनात कांस्टेबिल राहुल गौतम का वीडियो जिसमें वह कह रहा है कि उसे तनख्वाह के 35 हज़ार रुपये मिलते है, बहन की शादी के लिए उसने लोन लिया था, तनख्वाह से वह हर महीने 14 हज़ार रुपये ईएमआई दे रहा है, ऐसे में यूपी-112 के प्रभारी दिनेश कुमार यादव उससे 50 हज़ार रुपये मांग रहे हैं।
राहुल का कहना है कि कांस्टेबल सुरेश सबलोक उससे आए दिन गाली-गलौज करता है, जब प्रभारी से उसने शिकायत की तो प्रभारी ने उल्टे उसे ही लताड़ा और नशे में होने का आरोप लगाया। लेकिन जब जांच की गई तो नशे में होने वाला आरोप झूठा निकला।
राहुल का कहना है कि प्रभारी और कांस्टेबिल उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। उसने कहा कि इसकी शिकायत वह डीजीपी से करेगा।
वहीं इस मामले में एएसपी पूर्वी नृपेन्द्र कुमार का कहना है कि कांस्टेबिल राहुल गौतम और सुरेश सबलोक के बीच कुछ विवाद हुआ था। लेकिन रुपये मांगे जाने का आरोप काफी गंभीर है। गजटेड आफीसर से इस सारे मामले की जांच करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल एक कांस्टेबिल के इस तरह के आरोप लगाते हुए वायरल हुए वीडियो ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा कर रख दिया है।
यह भी पढें: लखनऊ: कल से शुरू होंगी पांच जिलों के लिए विमान सेवाएं, जानिए शेड्यूल?