क्रूरता की हद पार : पत्नी ने सुनाई आपबीती, जबरदस्ती करने के साथ ही सिगरेट से शरीर दागता है पति

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी : कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता के साथ पति ने हैवानियत की हदें पार कर दीं और उसे जान से मारने की कोशिश की। विवाहिता ने पुलिस की शरण ली पर कोई कार्रवाई न होने पर न्यायालय में गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। 

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता ने कोर्ट को बताया कि उसका पति नीरज कुमार लखनऊ जनपद के थाना गोसाईगंज क्षेत्र के ग्राम रहमतनगर का निवासी है। आरोप है कि विवाह के बाद से ही उसका पति नशे का आदी हो गया और गांव की एक महिला के साथ अवैध संबंधों में लिप्त होने के बाद उसे प्रताड़ित करने लगा। गंभीर आरोप लगाते हुए पत्नी ने कहा कि उसका पति उससे जबरदस्ती करने के साथ ही सिगरेट से उसका शरीर दागता था।

15 फरवरी 2024 को नीरज कुमार ने उसे मारपीट कर बंधक बनाया और मायके छोड़ गया। इसके बाद 6 मार्च को हैदरगढ़ जाते समय नीरज ने कार से ओवरटेक कर उसका अपहरण कर लिया और चाकू की नोक पर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि कार में उसके गुप्तांगों में किसी तरल पदार्थ का इस्तेमाल कर उसे बेहोश कर दिया और मरा समझ कर सड़क किनारे फेंक दिया। होश आने पर राहगीरों की मदद से भाई ने उसे थाने पहुंचाया लेकिन घटनास्थल क्षेत्र के थाना असन्द्रा पुलिस ने न तो उसकी रिपोर्ट दर्ज की और न ही मेडिकल परीक्षण कराया। उसने एसपी से भी शिकायत की पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। विवश होकर विवाहिता ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की, जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।

पत्नी विदा कराने पहुंचे युवक की ससुराल में पिटाई

पत्नी की विदाई कराने गए युवक की ससुराल वालों ने जमकर पिटाई कर दी। पति की शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो कोर्ट का सहारा लिया। आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। 

जानकारी के अनुसार सफदरगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला फुलवरियाबाग के रहने वाले अमित कपिल 30 की शादी ग्राम करन्द थाना जहांगीराबाद की रहने वाली निशा से हुई थी। पति पत्नी के बीच घरेलू विवाद के चलते निशा करीब डेढ़ वर्ष पूर्व मायके चली गई। आरोप है कि वह जाते समय जेवर और नकदी भी साथ ले गई थी। 29 मार्च 2025 को अमित अपने पिता, भाई और गांव के कुछ संभ्रांत व्यक्तियों के साथ निशा की विदाई कराने ससुराल गया। वहां ससुर अशोक, सास वैष्णों, साला कृष्णा, गांव का डालचन्द्र व अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने एकजुट होकर उसे गालियां दीं और लात-घूंसों, डंडों से पीट डाला।

शोरगुल सुनकर गांव वाले एकत्र हुए, तब जाकर युवक की जान बच सकी। आरोप है कि विदाई की कोशिश दोबारा करने पर जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। पिटाई से जख्मी अमित ने जिला अस्पताल में अपना ईलाज कराया और घटना की सूचना पुलिस व एसपी को दी परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई है। न्याय की आस में अमित ने अदालत की शरण ली, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें:- प्रयागराज अग्निकांड : नौ घंटे तक सेना के चार, प्रतापगढ़, कौशांबी से 25 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने संभाला मोर्चा तब बुझी आग, करोड़ों का हुआ नुकसान

संबंधित समाचार