JEE Mains Result 2025 : होनहारों ने लहराया परचम, अमृतांश व हमजा टॉपर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

श्री सांई इंटर कॉलेज के सात विद्यार्थियों के 99 से अधिक परसेंटाइल, 50 छात्र-छात्राओं ने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक पाकर रचा इतिहास

JEE Mains Result 2025 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को जेईई मेन 2025 के सेशन दो का परिणाम घोषित कर दिया। जिसमें शहर के बडेल कैनाल रोड स्थित श्री सांई इंटर कॉलेज के लगभग दो दर्जन छात्र-छात्राओं ने 95 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किये। इनमें सात विद्यार्थियों ने 99 पर्सेटाइल से भी अधिक अंक हासिल कर अपनी योग्यता का लोहा मनवाया। 

जेइई
अमृतांश सिंह व हमजा अंसारी ने सर्वाधिक 99.75 पसेंटाइल प्राप्त कर जिले, कॉलेज और अपने माता-पिता का मान बढ़ाया है। इसी कॉलेज के सूर्यांश मिश्रा 99.61, प्रकल्प खरे 99.39, मुदित वर्मा 99.30, शैली 99.29, स्वर्णिमा वर्मा 99.27, अवि सिंह 98, सोभित सोनी 97.85, शशांक वर्मा 97.79, स्पर्श वर्मा 97.08, अभिषेक वर्मा 96.37, सिद्धार्थ निश्चल बैसवार 96.30, अभिनव पटेल 95.75, नितीश वर्मा ने 95.30, अभय कुमार गुप्ता 95.20, आर्यन वर्मा 95.14 और प्रखर कुमार शर्मा 95.11 परसेंटाइल अंक हासिल किये। जबकि अंश वर्मा, शिवांगी दीक्षित, अभ्युदय रावत, अंशिका और अर्पित वर्मा ने 95 परसेंटाइल अंक प्राप्त किये। इसके अतिरिक्त कॉलेज के लगभग 50 छात्र व छात्राओं ने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक अर्जित कर इतिहास रचा है। परीक्षा परिणाम आने के बाद कॉलेज में जश्न का माहौल दिखा।

बाराबंकी रिजल्ट

बता दें 98 पसेंटाइल प्राप्त करने वाली अवि सिंह कॉलेज प्रबंधक सुरेंद्र वर्मा की होनहार बिटिया हैं। जिन्होंने होनहार बिरवान के होत चीकने पात कहावत को सार्थक सिद्ध किया है। वहीं काॅलेज के प्रबंधक सुरेंद्र वर्मा और नवनीत तिवारी ने बैंड बाजा व आतिशबाजी के साथ सभी मेधावियों का उत्साह वर्धन किया। वहीं माला पहनाकर मुहं मीठा करा शुभकामनाएं दीं। इस दौरान कॉलेज के शिक्षक भी उत्साह से लबरेज दिखे। इन सभी छात्र-छात्राओं ने इसी साल इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा भी दी है और परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। टॉपर्स अमृतांश सिंह व हमजा अंसारी ने बताया कि सफलता का मूलमंत्र रिवीजन व सतत अभ्यास है। किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो दिनचर्या तय हो। जो भी पढ़े उस पर ध्यान केंद्रित होना जरूरी है। इसके लिए पढ़ाई शुरू करने से पहले हर सामग्री जुटा लेना चाहिए ताकि ध्यान न भटके।


कीर्तिमानों का गढ़ा रिकॉर्ड

श्री साईं इंटर कॉलेज ने बीते कई सालों से शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमानों का भी एक रिकॉर्ड गढ़ रहा है। यही वजह है कि कॉलेज ने प्रदेश और देश में भी अपनी पहचान बना ली है। विद्यालय न केवल बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम देता है, बल्कि यहां के छात्र जेईई, नीट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। विद्यालय की इस सफलता के पीछे प्रबंधक सुरेंद्र वर्मा और नवनीत तिवारी का जुझारूपन, शिक्षकों की लगन, मेहनत, विद्यार्थियों का समर्पण और स्कूल का आधुनिक शिक्षण तरीका है।

जेईई मेंस रिजल्ट में अभिषेक व पार्थ ने भी किया कमाल

शहर में हैदरगढ़ रोड पर मुनेश्वर विहार कॉलोनी स्थित एमबी कॉलेज के छात्रों का भी जेईई मेंस द्वितीय चरण के परीक्षा परिणामों में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा। कॉलेज के होनहार छात्र अभिषेक कुमार वर्मा ने 97.52 परसेंटाइल और पार्थ अन्तरिक्ष ने 97.11 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर कॉलेज का मान बढ़ाया। इसके अलावा आर्यन पटेल ने 95.2, नितिन वर्मा ने 94.11, सक्षम वर्मा 86, निकेतन जयसवाल 85, प्रखर पटेल 85 और करुणेश वर्मा ने 84.54 परसेंटाइल अंक हासिल किये।

बता दें कि यूपी बोर्ड के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी यहां के छात्र-छात्राएं लगातार अपनी प्रतिभा का दमखम जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर दिखाते रहे हैं। इस मौके पर संस्थापक प्रबंधक दिनेश सिंह व प्रधानाचार्या रक्षा सक्सेना ने छात्रों का मुंह मीठा कराया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

यह भी पढ़ें:- ब्लाइंड मर्डर : किससे लगाएं दरकार, बेटे की हत्या के पांच महीने बीते चुके हैं सरकार...

संबंधित समाचार