कानपुर के सिपाही ने अयोध्या में दी जान, यातायात विभाग में था तैनात

कानपुर के सिपाही ने अयोध्या में दी जान, यातायात विभाग में था तैनात

कानपुर, अमृत विचार। अयोध्या में यातायात विभाग में तैनात कानपुर के सिपाही अभय यादव ने सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगाकर जान दे दी। सिपाही के चाचा सर्वेश यादव ने आरोप लगाया कि अभय के हाथ में दो दिन पूर्व बाइक से हुए हादसे में चोट आ गई थी। उसके हाथ में पट्टी बंधी थी। ऐसी स्थिति में फंदा लगाना कठिन प्रतीत होता है। 

सिपाही अभय यादव पनकी थानाक्षेत्र के गंगागंज इलाके के रहने वाले थे। उनके छोटे भाई अखिलेश ने बताया कि अभय की शादी पिछले वर्ष 15 फरवरी को आवास विकास निवासी अपेक्षा के साथ हुई थी। परिजनों के अनुसार अभय की पत्नी से संबंध ठीक नहीं थे। 

तीन फरवरी को अभय गंगागज अपने घर आए थे और उसी दिन पत्नी अपेक्षा को मायके छोड़कर वापस अयोध्या चले गए थे। पुलिस के अनुसार अभय ने सुसाइड नोट में लिखा कि इस समय मेरा परिवार मेरे साथ नहीं है। इसका मुझे दुख है। सॉरी मम्मी पापा मैं अपने जीवन से ऊबकर यह कदम उठा रहा हूं। 

तीन युवक कमलेश, हेमंत और विमल के नाम का जिक्र कर उधार दिए गए रुपये वापस लेने की बात कही गई है। अयोध्या जिले की कोतवाली पुलिस ने सिपाही का पोस्टमार्टम कराया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि वह 2020 बैच के सिपाही थे और एक वर्ष से अयोध्या में तैनात थे।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: क्षेत्र पंचायत की बैठक में 18 करोड़ के विकास कार्यों पर लगी मुहर, जानिए क्या बोले विधायक

ताजा समाचार

बलिया में फर्जी दरोगा गिरफ्तार, तमंचा बरामद...SI बताकर लोगों पर जमाता था धौंस
Kanpur: मंत्रालय को सौंपी गई एलिवेटेड रोड की डीपीआर, परीक्षण में पास होने पर शुरू होगी बजट आवंटन की प्रक्रिया
Waqf Bill: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा वक्फ बिल का मामला, कांग्रेस नेता मोहम्मद जावेद ने दायर की याचिका
अयोध्या: घर-घर जाकर समस्याओं का समाधान करेगा नगर निगम- महापौर 
Kanpur: अभिभावक लुट गए, अब जागा शिक्षा विभाग, स्कूल कर चुके मनमानी, नया सत्र भी हो गया शुरू
प्लीज एक बार मुझे शक्ल दिखा दो... रोते हुए बोली मंगेतर, शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ का पूरे सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार