बलिया में फर्जी दरोगा गिरफ्तार, तमंचा बरामद...SI बताकर लोगों पर जमाता था धौंस

बलिया (उप्र)। बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी के पास से पुलिस उप-निरीक्षक का नकली पहचान पत्र व वर्दी में फोटो के साथ ही तमंचा और कारतूस बरामद किया है। वह जनता के बीच खुद को पुलिस सब इंस्पेक्टर बताकर धौंस जमाता था।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि नगरा थाने की पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को गौरा मदनपुरा मार्ग पर फायर स्टेशन के पास जांच पड़ताल के दौरान एक युवक को रोका गया। सिंह ने बताया कि पूछताछ में 31 वर्षीय युवक ने अपना नाम अमित कुमार यादव निवासी बलिया बताया। उन्होंने बताया कि यादव की तलाशी लेने पर उसके पास से उत्तर प्रदेश पुलिस के उप-निरीक्षक का एक फर्जी पहचान पत्र व वर्दी में फोटो, एक खिलौना बंदूक, एक तमंचा, एक कारतूस और एक कार बरामद की गई। सिंह ने कहा कि पूछताछ के दौरान अमित ने पुलिस को बताया कि वह जरूरत पड़ने पर लोगों को डराने और अपने फायदे के लिए पुलिस का पहचान पत्र दिखाता था और वर्दी का इस्तेमाल करता था।
ये भी पढ़ें-बलिया में पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी