CM योगी ने 35 फायर टेंडर वाहनों को किया रवाना, कहा-हर तहसील क्षेत्र में एक-एक फायर स्टेशन की स्थापना हमारा लक्ष्य   

CM योगी ने 35 फायर टेंडर वाहनों को किया रवाना, कहा-हर तहसील क्षेत्र में एक-एक फायर स्टेशन की स्थापना हमारा लक्ष्य   

लखनऊ, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को 38 फायर स्टेशन का शिलान्यास-लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने 35 फायर टेंडर वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम योगी ने कहा कि बीते सात वर्षों में हमने प्रदेश में 71 नए फायर स्टेशन की स्थापना की है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य यूपी की हर तहसील में एक-एक फायर स्टेशन की स्थापना करना है। सीएम योगी ने कहा कि हमे आपदा आने के बाद अपने रिस्पांस टाइम को घटना होगा। अगर ये समय घटेगा तो हम ज्यादा से ज्यादा जन और धन हानि को रोक पाने में कामयाब रहेंगे। सीम योगी ने कहा कि बड़े शहरों में हाई राइस इमारतों में अग्निकांड जैसी स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए हइड्रोलिक फायर टेंडर का प्रयोग करना बेहद जरूरी है। 

सीएम योगी ने कहा कि आने वाले गर्मी के मौसम में जब तेज लू की वजह से आग लगने की घटनाये बढ़ जाती हैं के प्रति हमे पहले से तैयारी सुनिश्चित कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आपदा आने के बाद उससे निपटने की अपेक्षा आपदा के बारे में जागरूकता लाना ज्यादा जरूरी है। सीएम योगी ने कहा कि फायर फाइटर और विभाग के अधिकारी स्कूलों और गांवों में जाकर आम लोगों को आग से बचने के न केवल तरीके सिखाएं बल्कि इनके कारकों के प्रति भी उन्हें जागरूक करें। 

19 - 2024-02-29T125317.792

सीएम योगी ने कहा कि अग्निशमन विभाग को 1400 करोड़ से ज्यादा की राशि अग्निकांड और आपदाओं से निपटने के लिए दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यूपी में हमने एसडीआरएफ का गठन कर प्रदेश में आपदाओं पर नियंत्रण पाने का भरपूर प्रत्यास किया है और इसमें हमे सफलता भी मिली है। सीएम योगी ने इस अवसर पर अग्निशमन विभाग के अधिकारीयों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी हैं। 

ये भी पढ़ें - MP को आज मिलेगी 17,500 करोड़ की सौगात, PM मोदी करेंगे कई परियोजनाओं का शिलान्यास    

ताजा समाचार

Kanpur में निशान साहिब को सलामी, गतका प्रदर्शन और गूंजा नगाड़ा, नगर कीर्तन पर वाहो-वाहो गुरु जप के बीच फूलों की बारिश
सराफा दुकान को साफ कर गए चोर! कछौना में हुई लाखो की चोरी, चोरों को ढूंढ रही पुलिस
Deepika Padukone Birthday : दीपिका पादुकोण ने मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत...फिल्म 'Om Shanti Om' से बॉलीवुड में रखा कदम
कैंट विधानसभा से प्रत्याशी रहा हूं, ऊपर तक पकड़ है: Kanpur में युवक से लाखों की धोखाधड़ी, फर्जी कागज दिखाकर ऐसे की ठगी...
अपने दिल का रखें खास ख्याल, ठंड में बढ़ रहे दिल के मरीज, जानें ये जरूरी बातें
प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का किया उद्घाटन