बरेली:लांस नायक के हत्यारोपी छोटे भाई को फांसी की सजा, बड़े को उम्र कैद
बरेली, अमृत विचार। कैंट इलाके के सदर बाजार में करीब छह साल पहले दिनदहाड़े जाट रेजिमेंट के लांसनायक अनिल कुमार की गोली मारकर हत्या करने वाले ध्रुव चौधरी को अदालत ने बुधवार को फांसी की सजा सुनाई।
उसके बड़े भाई राजेश चौधरी को हत्या की साजिश रचने और उसे उकसाने के जुर्म उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। सदर बाजार के ही धोबी मोहल्ले में रहने वाला राजेश अरुणाचल प्रदेश में तैनात अनिल कुमार के साथी फौजी की पत्नी से छेड़खानी करता था। उसकी शिकायत पर अनिल ने उसे थप्पड़ मार दिया था। राजेश के भाई ध्रुव ने इसी का बदला लेने के लिए उनकी सरेआम हत्या की थी।
अपर सत्र न्यायाधीश ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने ध्रुव और राजेश पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी डाला है। अनिल सोनीपत (हरियाणा) के गांव गुहाना निवासी थे और सदर बाजार में ही किराए के मकान में रहते थे। 21 मार्च 2018 की दोपहर उनकी हत्या उस वक्त की गई थी, जब वह बावर्दी साइकिल से गुजर रहे थे। ध्रुव चौधरी ने तमंचे से पहली गोली उनकी पीठ पर मारी, वह गिरे तो एक और गोली उनके सीने में मार दी। इसके बाद तमंचा लहराते हुए दुकानदारों को धमकाया था कि अगर उसके खिलाफ गवाही दी तो अंजाम यही होगा।
डीजीसी क्राइम सुनीति कुमार पाठक व सरकारी वकील सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी। विवेचना में ध्रुव के साथ उसके भाई राजेश चौधरी का नाम प्रकाश में आया था। पुलिस के कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल करने के बाद अभियोजन की ओर से 11 गवाह पेश किए गए थे।
ये भी पढ़ें-बरेली: लोकसभा चुनाव को लेकर सपा-कांग्रेस ने कसी कमर, प्रवीण सिंह बोले, गठबंधन भाजपा को उखाड़ फेंकेगा