हल्द्वानी: अब्दुल मलिक को जिला जेल बैरक नंबर-1 में तामील कराया जाएगा वसूली नोटिस

हल्द्वानी: अब्दुल मलिक को जिला जेल बैरक नंबर-1 में तामील कराया जाएगा वसूली नोटिस

हल्द्वानी, अमृत विचार। तहसील प्रशासन, बनभूलपुरा हिंसा के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक को जिला जेल नैनीताल में बैरक नंबर-1 पर वसूली का नोटिस तामील कराएगी। नोटिस तामीली के बाद नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल तहसील अधिकारियों ने नोटिस तामीली के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।  

बीती 8 फरवरी को बनभूलपुरा में कंपनी बाग में नजूल भूमि से अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम, प्रशासन, पुलिस की संयुक्त टीम पर उपद्रवियों ने पथराव व आगजनी की और बनभूलपुरा पुलिस थाना फूंक दिया था। अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की जेसीबी, वाहन, अन्य उपकरणों को भी क्षतिग्रस्त किया था।

इस पर पूर्व नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने नुकसान का आकलन करने के बाद भरपाई के लिए अब्दुल मलिक निवासी लाइन नंबर-8, आजाद नगर की 2.44 करोड़ रुपये की आरसी काट दी थी। जिला प्रशासन की संस्तुति के बाद आरसी तहसील पहुंच गई थी। तहसील में संग्रह अमीन मलिक की तलाश कर रहे थे। बीती 23 फरवरी को पुलिस ने अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था।

इधर, तहसील प्रशासन जेल में बंद बंदी को वसूली नोटिस तामीली की विधिक प्रक्रिया की जानकारी लेने में जुटा हुआ था। अब तय किया गया है कि तहसील प्रशासन अब्दुल मलिक को जिला जेल नैनीताल की बैरक नंबर-1 में वसूली का नोटिस तामील कराएगा। नोटिस तामीली के 14 दिनों के भीतर मलिक को रकम जमा करनी होगी।

यदि वह रकम जमा नहीं करता है तो उसकी चल-अचल संपत्ति कुर्क की जाएगी। पुलिस उसकी चल संपत्ति पहले ही कुर्क कर चुकी है। अचल संपत्ति भी ट्रस्ट के नाम पर दर्ज हैं। दूसरा, विकल्प अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी का था लेकिन वह पहले से ही गिरफ्तार है। ऐसे में तहसील नोटिस तामीली के बाद उसकी अचल संपत्ति की तलाश कर रही है ताकि वसूली की जा सके। 

अब्दुल मलिक को जिला जेल नैनीताल में वसूली का नोटिस तामील कराया जाएगा। उसकी चल-अचल संपत्ति की तलाश की जा रही है ताकि वसूली की जा सके। 
= सचिन कुमार, प्रभारी तहसीलदार, हल्द्वानी