गरमपानी: हाईवे पर ट्रकों की टक्कर में दो चालक गंभीर रूप से घायल

गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर क्वारब क्षेत्र में दो ट्रकों की भिड़ंत में दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए। सीएचसी सुयालबाड़ी में दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया। एक घायल को उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। क्वारब पुलिस ने मौके पर पहुंच जानकारी जुटाई।
हाईवे पर हल्द्वानी से अल्मोड़ा व अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रहे ट्रक आपस में टकरा गए। टक्कर के बाद दोनों वाहनों कोसी नदी क्षेत्र को मुड़ गए। गनीमत रही की हाईवे किनारे सुरक्षित यातायात को लगे क्रश बेरियर से वाहन कोसी नदी क्षेत्र की ओर गिरने से बच गए और बड़ा हादसा टल गया।
दुर्घटना की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। दोनों वाहनों के चालकों को दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से बाहर निकाल निजी वाहन से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने बेरीनाग निवासी चालक पुष्कर सिंह बोहरा तथा दूसरे वाहन चालक सोमेश्वर निवासी राजेंद्र का प्राथमिक उपचार किया। पुष्कर को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। चौकी प्रभारी क्वारब गोविंदी टम्टा ने मय टीम मौके पर पहुंच घटना की जानकारी जुटाई।