टक्कर लगने से बोनट पर गिरे व्यक्ति को तीन किलोमीटर तक घुमाया, आरोपी कार चालक गिरफ्तार

टक्कर लगने से बोनट पर गिरे व्यक्ति को तीन किलोमीटर तक घुमाया, आरोपी कार चालक गिरफ्तार

गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम इलाके में रविवार को कथित तौर पर एक कार के चालक ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी और कार के बोनट पर गिरे उस शख्स को तीन किलोमीटर तक घुमाता रहा। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया, ‘‘रमेश सिंह नामक व्यक्ति को एक कार ने टक्कर मार दी थी। सिंह कार के बोनट पर गिर गया लेकिन चालक रुकने के बजाय लगभग तीन किलोमीटर तक वाहन चलाता रहा। इस दौरान सिंह जान बचाने के लिए बोनट से चिपका रहा।’’ 

हालांकि, कुछ राहगीरों ने कार का पीछा किया और उसके चालक तरंग जैन को रुकने के लिए विवश कर दिया, जिससे रमेश सिंह की जान बच गई। राहगीरों ने जैन को पुलिस को सौंपने से पहले उसकी पिटाई भी की। पुलिस के मुताबिक यह रोडरेज का मामला है। सिंह और जैन की कार एक-दूसरे से टकरा गई थीं जिसके बाद सिंह अपने वाहन से उतर कर जैन की कार के सामने खड़ा हो गया। 

जैन ने मौके से भागने की कोशिश में सिंह को टक्कर मार दी और उसे बोनट पर गिरे देखने के बावजूद गाड़ी नहीं रोकी। सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया, ‘‘आरोपी तरंग जैन एक निजी कंपनी में काम करता है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया है।’’ 

यह भी पढ़ें:-नेपाल के विदेशमंत्री नारायण प्रसाद पहुंचे अयोध्या, सपरिवार किए श्रीरामलला के दर्शन