एक रात में पलट गया था राम जन्मभूमि का इतिहास: मुरारी बापू

अयोध्या, अमृत विचार। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के संयोजन में तीर्थ क्षेत्र पुरम बाग बिजेसी में आयोजित रामकथा में रविवार को दूसरे दिन कथावाचक मोरारी बापू ने कहा कि माता कैकई ने जब प्रभु राम के लिए वनवास मांगा तो माता कौशल्या ने कहा कि भरत को राजगद्दी तो राम को 14 वर्ष का वनवास क्यों? एक रात में बाजी पलट जाती है।
ऐसी ही एक घटना अयोध्या में भी हुई थी जब प्रभु राम की जन्मभूमि पर रामलला का प्रकट हुआ था। और वहां का इतिहास बदल गया था। कहा कि अयोध्या का राममंदिर राष्ट्र का मंदिर है। उन्होंने कहा कि मैं अयोध्या में प्रभु श्रीराम को रामकथा सुनाने आया हूं।
मोरारी बापू ने कहा कि अयोध्या का मंदिर भव्य बन रहा है। नियम के अनुरूप बन रहा है। मंदिर निर्माण में सभी की आहुतियां लगी होंगी, लेकिन यह प्रयत्नशील लोग हैं, जिन्होंने कम समय में मंदिर निर्माण कर दिया। हनुमान चाहिए तो राम को पकड़ो। शुद्ध रहना है तो राम को पकड़ो। पतित, वंचित, तिरस्कृत सबको राम ने सम्मान दिलाया।
कलियुग में केवल एक ही नाम है वह है राम का नाम। भाव में जपो या अभाव में जपो, चाहे जैसे जपो...राम बेड़ा पार कर ही देते हैं। कथा के दौरान मुरारी बापू ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को क्रोध नहीं करना चाहिए। कथा अवसर पर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि समेत अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें;-सुलतानपुर: अनुज के खेल से स्टेडियम प्रतापगढ़ बना चैंपियन, अनुज राय बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट