Cyber Crime: हो जाएं सावधान: साइबर ठगों ने दिया घर बैठे रोजाना हजारों कमाने का मौका...फिर इस तरह लूटे 16 लाख रुपये...

साइबर सेल ने दो खाते सीज कर 9.98 लाख रुपये वापस कराए

Cyber Crime: हो जाएं सावधान: साइबर ठगों ने दिया घर बैठे रोजाना हजारों कमाने का मौका...फिर इस तरह लूटे 16 लाख रुपये...

कानपुर, अमृत विचार। वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर साइबर ठगों का शिकार बनी महिला के साइबर सेल ने 9.98 लाख रुपये वापस करा दिए। ठगों ने तीन से चार हजार रुपये रोज कमाने का लालच देकर पीड़िता से 16.33 लाख रुपये की ठगी कर ली थी। 

काकादेव रानीगंज निवासी शोभा परिहार ने बताया कि उनके वाट्सएप पर घर बैठे तीन से चार हजार रुपये प्रतिदिन कमाने का ऑफर आया था। दिए गए नंबर पर फोन करने पर युवक ने बताया था कि कुछ टॉस्क दिए जाएंगे, जिन्हें पूरा करना होगा। साइबर ठगों ने झांसे में लेकर टॉस्क पूरा करने के नाम पर शोभा से 16.33 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगी का अहसास होने पर शोभा ने साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

साइबर सेल प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए 13 फरवरी को खाता फ्रीज करा 5.35 लाख रुपये व 20 फरवरी को 4.63 लाख रुपये वापस कराए गए। बताया कि कार्रवाई जारी है, जल्द ही अन्य खातों का पता लगाकर रुपये वापस कराए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: बूथों की तैयारी में कांग्रेस को पछाड़ सपा निकली आगे, कार्यकर्ता लगाएंगे लालटोपी; देंगे गठबंधन को समर्थन...