अयोध्या: धोखाधड़ी से करा लिया बैनामा, SSP के निर्देश पर दर्ज हुई रिपोर्ट

अयोध्या, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र स्थित एक जमीन का बिना विक्रय मूल्य की अदाएगी किए बैनामा करा लिए जाने का मामला सामने आया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
शिकायत में पीड़ित हरिहर प्रसाद निवासी ग्राम कुढ़ा केशपुर उपरहार परगना हवेली अवध तहसील सदर थाना कोतवाली अयोध्या का कहना है कि कुढा केशवपुर उपरहार स्थित 0:6580 हेक्टेयर जमीन में उसका आधा हिस्सा हैं। उसने अपने हिस्से की जमीन के आधे भाग 0.1645 हेक्टेयर का सौदा 23 लाख 17 हजार रुपये में राम कुबेर निवासी भटपुरवा गौसिंह जिला गोण्डा से तय किया था। गवाह सरविन्द सिंह निवासी बीरपुर बिसेन, मझगावं मीरागंज जिला गोण्डा की मौजूदगी में 17 जून 23 को सब रजिस्ट्रार कार्यालय सदर में 23 लाख रूपये का चेक और 17 हजार रुपये नकद दिखा बैनामा निष्पादित करा लिया और चेक व नकदी नहीं दिया। मामले की अगले दिन पुलिस में शिकायत की, लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई। अब एसएसपी के निर्देश पर एफआईआर दर्ज हुई है।
ये भी पढ़ें -बसपा सांसद रितेश पांडे बीजेपी में हुए शामिल, अंबेडकरनगर लोकसभा से टिकट मिलने की अटकलें तेज