Bareilly News: लोकसभा चुनाव से पहले अपराधियों की निगरानी शुरू, पुलिस सत्यापन में 120 हिस्ट्रीशीटर मिले मृत

Bareilly News: लोकसभा चुनाव से पहले अपराधियों की निगरानी शुरू, पुलिस सत्यापन में 120 हिस्ट्रीशीटर मिले मृत

बरेली, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस ने अपराधियों की निगरानी शुरू कर दी है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन किया, जिसमें 120 की मौत हो चुकी है और 2260 हिस्ट्रीशीटर जीवित हैं। इसके अलावा 80 नए अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। वहीं, जिले में 41 आपराधिक गिरोह सक्रिय हैं, जिसमें कुल 217 सक्रिय सदस्य शामिल हैं। वहीं 120 हिस्ट्रीशीटर जिला छोड़कर चले गए हैं। 

इसके अलावा 275 अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है और 25 अपराधियों को जिला बदर किया गया। वहीं गैंगस्टर एक्ट के तहत 67 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिनमें 281 अपराधियों को आरोपी बनाया गया है। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि चुनावों के दौरान हुए विवादों का भी पुलिस रिकार्ड खंगाल रही है। अपराधियों का सत्यापन कराया जा रहा है, जो भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Bareilly News: बिजनौर में कई हवेलियां और किले बनेंगे हेरिटेज होटल, राजाओं के वंशजों ने पर्यटन विभाग में किया आवेदन