बदायूं: बच्ची की हत्या करने का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, सिपाही को लगी गोली

शनिवार तड़के पुलिस को देखते ही करने लगा फायरिंग

बदायूं: बच्ची की हत्या करने का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, सिपाही को लगी गोली

बदायूं, अमृत विचार। बिल्सी कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को सात साल की बच्ची की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखते हुए पुलिस आरोपी तक पहुंची तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। एक सिपाही को गोली लगी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। आरोपी के पैर में गोली लगी। दोनों घायलों का इलाज कराया गया है। हत्यारोपी ने बताया कि शराब के नशे में उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। बच्ची चिल्लाई तो उसे मार दिया। आरोपी को जेल भेज जाएगा।

शुक्रवार को कस्बा बिल्सी क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी सात साल की बच्ची दुकान पर समान खरीदने गई थी। वह लापता हो गई। शाम पांच बजे परिजनों ने तलाशा लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सका। रात लगभग 9 बजे बच्ची का शव हार्टमैन स्कूल के बराबर खंडहर की अलमारी में चादर में लिपटा मिला। एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने देर रात मौका मुआयना किया। खुलासे का निर्देश दिया। रात में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जिसके आधार पर कस्बा के मोहल्ला तीन निवासी जाने आलम पुत्र रियाजुद्दीन उर्फ रियाज अहमद के घटना करने का पता चला। 

पुलिस उसके घर पहुंची तो वह फरार हो गया। शनिवार तड़के लगभग साढ़े 4 बजे वह कस्बा से बीनपुर जाने वाले मार्ग पर नज़र आया। देखते ही उसने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। सिपाही मनोज कुमार गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने फायर किया तो आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी। वह मौके पर गिर गया। उसके पास से एक तमंचा, एक जिंदा व 4 खोखा कारतूस बरामद किए। उसने जुर्म कबूल किया है। बताया कि वह शराब के नशे में था। बच्ची को खंडहर में ले गया था। जहां बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास क़िया। बच्ची ने शोर मचाया तो उसने सिर पर ईंट से प्रहार करके हत्या कर दी। एसपी देहात केके सरोज ने बताया कि मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- Badayun murder: पूर्व सभासद की नातिन का अपहरण, सिर कूचकर और गला काटकर हत्या

ताजा समाचार

अमरोहा : पढ़ाई में लापरवाही पर पीटा तो छात्रों ने की शिक्षक की बेरहमी से पिटाई, जानिए फिर क्या हुआ?
अनाथालय की खिड़की काटकर भागी नौ लड़कियां, दो सदस्यीय जांच कमेटी दो दिन में करेगी जांच
Kanpur: वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ समारोह पर एयरशो का आयोजन...सारंग टीम का प्रदर्शन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत
अमरोहा : मुकदमा वापस नहीं लेने पर शिक्षक के बेटे को दी धमकी, रिपोर्ट दर्ज
बरेली : रजा मुराद ने दर्शकों को हंसाया तो दिल्ली-मुंबई के कलाकारों ने झूमने को मजबूर किया
मुरादाबाद : गुणवत्ता का निकल रहा दम, बनते ही टूट रहीं सड़कें...नगर आयुक्त ने लापरवाही पर दिया जांच का आदेश