सुर्खियों में बहराइच: आदमखोर भेड़ियों के बाद दंगाइयों से हो रही जिले की पहचान, देश भर में हो रही चर्चा
मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपियों में तीन जिले के शामिल, दंगा भड़कने से युवक की मौत ने देश में मचाया हड़कंप
राजू जायसवाल/बहराइच, अमृत विचार। तराई का बहराइच जिला इस समय देश में सुर्खियां बटोर रहा है। एक समय भेड़िया के हो रहे हमलों ने कहां देश विदेश में चर्चा कराई तो वहीं मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी जिले के निवासी निकले। इससे लोग उभरे भी नहीं कि महराजगंज में दंगा भड़क गया। जिसके चलते पूरे देश में जिले ने सुर्खियां बटोरी। राम गोपाल मिश्रा हत्याकांड का मामला अभी थमा नहीं है।
उत्तर प्रदेश का बहराइच जनपद प्रदेश के सबसे पिछड़े जिले में आता है। यहां के लोग कम शिक्षित हैं। प्रतिवर्ष बाढ़ की विभीषिका लोगों को परेशान करती है तो जंगल से निकल जंगली जीव हमला करते हैं। यह दो आपदा जिले के लोगों की दिनचर्या बन गई है। लेकिन अब कुछ अलग ही जिले में होने लगा है। जिले के महसी तहसील क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में भेड़िया ने जुलाई माह से निरन्तर हमला शुरू किया। जिसमें 10 लोगों की मौत हुई तो बात शासन तक पहुंच गई। मुख्यमंत्री ने दौरा किया, भेड़ियों को मारने के आदेश दिए गए।
अभी इन हमलों से लोग उभरे भी नहीं थे कि बीते सप्ताह मुंबई के एनसीपी नेता और बॉलीवुड के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के शूटर बहराइच जिले के कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंडारा निवासी धर्मराज कश्यप, शिवा गौतम और हरीश का नाम सामने आया है। इसमें धर्मराज और हरीश को ही पुलिस गिरफ्तार कर पाई है। जबकि शिवा फरार चल रहा है। अभी मुंबई का मामला शुरू ही हुआ था कि रविवार को हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज बाजार में दंगा हो गया। जिसमें एकत्रित भीड़ ने बाइक एजेंसी, मकान और दुकानों को आग के हवाले कर दिया।
इस सांप्रदायिक दंगे ने पूरे देश में सुर्खियां बटोरी। हालांकि अब मामला धीरे धीरे शांत हो रहा है। लोग अपनी दिनचर्या कर रहे हैं। लेकिन अभी भी दंगे से प्रभावित लोगों के मन में भय है। हालांकि दोनों समुदाय के धर्म गुरु और अधिकारी लोगों को शांति के साथ रहने के साथ अपने अपने काम पर लौटने की अपील कर रहे हैं। इसका असर भी दिखने लगा है। लेकिन जिले में तीन बड़े मामलों ने देश में काफी सुर्खियां बटोरी, यह लोगों के जहन में बार बार आ रहा है।
भेड़िया के हमले में 10 लोगों की हुई मौत
जिले के महसी तहसील क्षेत्र में भेड़िया ने बच्चों पर हमला करना चार माह पूर्व शुरू किया था। इस हमले में एक महिला समेत 10 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 45 से अधिक लोग भेड़िया के हमले में घायल हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने किया दौरा तो आए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर
जिले के भेड़िया प्रभावित गांव सिसैया चूड़ामणि में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सितंबर माह पहुंचे। उन्होंने पीड़ित लोगों को राहत सामग्री दी। साथ ही भेड़िया को मारने के निर्देश दिए। वहीं दंगा नियंत्रण के लिए प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश हेलीकॉप्टर द्वारा सोमवार को जिले में आए। दो दिन रहने के बाद वह लखनऊ चले गए।
लड़ाई में खुद का होता है नुकसान
दो समुदाय या परिवार की लड़ाई में अपना ही नुकसान होता है। यह अगर लोग सोच लें तो विवाद ही न करें। न ही कहीं पर पुलिस लगानी पड़ेगी। ऐसे में जिले के लोग शांति बनाए रखें। एक दूसरे से मिलकर रहें। जहां किसी की गलती है तो पुलिस कार्यवाई करती है। अब जिले में कहीं समस्या नहीं है। सभी पूर्व की भांति अपना काम करें-मोनिका रानी, जिलाधिकारी
ये भी पढ़ें- UP News: ये हैं 3 सबसे बड़े एनकाउंटर, असद अहमद से लेकर विकास दुबे तक कुछ चर्चित मुठभेड़ पर एक नजर