UP: 'भाजपा सरकार में नौकरी की उम्मीद बेमानी है', युवक के डिग्री जलाकर सुसाइड करने पर अखिलेश ने साधा BJP पर निशाना...

UP: 'भाजपा सरकार में नौकरी की उम्मीद बेमानी है', युवक के डिग्री जलाकर सुसाइड करने पर अखिलेश ने साधा BJP पर निशाना...

कन्नौज, अमृत विचार। पुलिस भर्ती का पेपर लीक होने की चर्चा से हताश युवक ने बीएससी तक के शैक्षिक प्रमाण पत्र जला कर शुक्रवार को अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। माता-पिता के नाम सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि ‘क्या फायदा ऐसी डिग्री का जो एक नौकरी न दिला सकी’। परिजनों ने कहाकि बेटा पुलिस भर्ती का पेपर लीक होने की चर्चा से परेशान चल रहा था।

सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव भूड़पुर्वा निवासी लक्ष्मन पाल के 25 वर्षीय पुत्र ब्रजेश पाल ने गले में फंदा कसकर जान दे दी। शुक्रवार सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने आवाज दी। कोई जवाब न मिलने पर मां ने कमरे में झांक कर देखा तो बेटा फंदे पर लटका था। पूर्व ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छानबीन कर शव को फंदे से उतारा। इस दौरान कमरे में उसके कुछ शैक्षिक कागजात जले हुए मिले।

 

एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें लिखा था कि ‘हमारी आधी उम्र पढ़ते-पढ़ते निकल गई है। ऐसी डिग्री का क्या फायदा जो एक नौकरी तक न दिला सकी।’ सुसाइड नोट में बीएससी तक के कागजात जलाने की बात भी लिखी है। लिखा है कि उसकी मौत के लिये माता-पिता को परेशान न किया जाये। परिजनों ने बताया कि बृजेश ने हाल ही में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा दी थी। बाद में पेपर लीक की चर्चाओं से वह परेशान चल रहा था।

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

घटना के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दुख जताते हुए ट्वीट किया है कि ‘ये एक बेहद दुखद खबर है कि बेरोजगारी की त्रासदी से निराश होकर कन्नौज में एक युवा ब्रजेश पाल ने फांसी लगाकर जान दे दी और और ऐसा करने से पहले उसने अपनी सारी डिग्रियां जला डालीं। जान देना कोई समाधान नहीं होता, संघर्ष ही समाधान का रास्ता निकालता है। भाजपा सरकार में नौकरी की उम्मीद बेमानी है। जो भाजपा अपनी सरकार बनाने के लिए हर हथकंडा अपनाती है, वो नौकरी देने के नाम पर क्यों मुकर जाती है।’

यह भी पढ़ें- UP: चोरों ने किराने की दुकान से लाखों का सामान किया पार; डेढ़ साल पहले भी हुई थी चोरी, लाखों रुपयों से भरा बैग हुआ था गायब

 

ताजा समाचार

सराफा दुकान को साफ कर गए चोर! कछौना में हुई लाखो की चोरी, चोरों को ढूंढ रही पुलिस
Deepika Padukone Birthday : दीपिका पादुकोण ने मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत...फिल्म 'Om Shanti Om' से बॉलीवुड में रखा कदम
कैंट विधानसभा से प्रत्याशी रहा हूं, ऊपर तक पकड़ है: Kanpur में युवक से लाखों की धोखाधड़ी, फर्जी कागज दिखाकर ऐसे की ठगी...
अपने दिल का रखें खास ख्याल, ठंड में बढ़ रहे दिल के मरीज, जानें ये जरूरी बातें
प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का किया उद्घाटन
मुरादाबाद : खनन के पैसों के बंटवारे को लेकर भिड़े दो पक्ष, लहराए तमंचे...5 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज