रुद्रपुर: फुटवियर की दुकान में धधकी आग से लाखों का नुकसान

रुद्रपुर: फुटवियर की दुकान में धधकी आग से लाखों का नुकसान

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक फुटवियर की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दुकान को अपने आगोश में ले लिया। सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर आकर आग पर काबू पाया। अग्निकांड से लाखों का नुकसान होने का अनुमान है।

जानकारी के अनुसार खेड़ा बस्ती निवासी मोहम्मद जमील अहमद की राजा कॉलोनी गोल मढ़ैया में किराए की दुकान है और भारत फुटवियर के नाम से कारोबार करते हैं। उन्होंने बताया कि दुकान स्वामी काम के सिलसिले में आगरा गए हुए थे और शुक्रवार की सुबह रोजमर्रा की भांति दुकान स्वामी के बेटे आयाज ने दुकान खोली, तभी अचानक शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारी ने दुकान में बने गोदाम में आग पकड़ ली।

जब तक दुकान स्वामी कुछ समझ पाता तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। धुंआ व आग की लपटे उठता देख स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया। मगर आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

सूचना मिलने पर सीएफओ निशांत कटारिया दमकल की गाड़ियों के साथ घटनास्थल पहुंचे। जहां तीन गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग ने लाखों का सामान जलकर स्वाहा कर दिया।

दुकान स्वामी आयाज ने बताया कि दुकान में करीब 10 से 12 लाख रुपये का माल पड़ा हुआ था। सभी सामान जल कर स्वाहा हो गया। इससे लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। सीएफओ निशांत कटारिया ने बताया कि अग्निकांड के कारणों की जांच की जाएगी। प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।