Kanpur: मातृ वंदना योजना के लाभार्थी काट रहे चक्कर; बैंक खातों में इस कमी के कारण हो रही परेशानी...पढ़ें...

Kanpur: मातृ वंदना योजना के लाभार्थी काट रहे चक्कर; बैंक खातों में इस कमी के कारण हो रही परेशानी...पढ़ें...

कानपुर, अमृत विचार। शहर में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के लाभार्थियों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसकी वजह उनके बैंक खाते अपडेट नहीं होना है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की शुरुआत मातृ एवं शिशु मृत्यु दर का अनुपात कम करने और गर्भवती को अच्छा पोषण प्रदान करने के लिए की गई थी। लेकिन पोर्टल में तकनीकी समस्या से योजना का ठीक से संचालन नहीं हो सका। 

इस कारण जनवरी माह में कानपुर की रैंक प्रदेश में फिसड्डी रही थी। अब पोर्टल सही हो गया है तो योजना में आवेदन करने वाली एक हजार से अधिक लाभार्थियों के बैंक खाते में धनराशि नहीं पहुंच पा रही है। इसे लेकर लाभार्थी अस्पताल से लेकर रामादेवी स्थित सीएमओ कार्यालय तक चक्कर काट रही हैं। योजना में पहला बच्चा होने पर पांच हजार रुपये और दूसरा बच्चा बेटी होने पर छह हजार रुपये सीधे बैंक खाते में पहुंचते हैं। 

इस संबंध में सीएमओ डॉ.आलोक रंजन ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी का खाता सरकारी बैंक या इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में होना जरूरी है। लाभार्थियों के खाते आधार सीडेड व डीबीटी इनेबल्ड न होने के कारण लाभार्थियों के खाते में धनराशि नहीं जा रही है। 

समस्या को देखते हुए जिले के 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षकों, डीटीसी व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को पास के आईपीपीबी शाखा प्रबंधकों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए है। लाभार्थियों को डीबीटी सुनिश्चित करने वाला या समान सुविधा वाला अन्य बैंक में आधार से जुड़ा खाता खोलने के लिए कहा गया है। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: सेंट्रल पर पुनर्विकास के काम में आएगी तेजी; ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में होगा बदलाव...