बहराइच: फीस बकाया के चलते नहीं दिया एडमिट कार्ड, परीक्षा छूटी
स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही, बर्बाद हुआ छात्र का पूरा सत्र

बहराइच, अमृत विचार। जिले के ग्राम पंचायत उर्रा निवासी इंटर के छात्र को बकाया फीस के चलते एडमिट कार्ड नहीं दिया गया है। जिसके चलते उसकी परीक्षा छूट गई। शिकायत और फजीहत के डर से रात में छात्र को उसके घर एडमिट कार्ड भी दे दिया गया, लेकिन छात्र का साल बर्बाद हो गया।
मोतीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत उर्रा के सौंजहां में जय मां काली इंटर कालेज का संचालन होता है। इस विद्यालय में ग्राम पंचायत उर्रा निवासी एजाज अंसारी पुत्र अलाउद्दीन अंसारी कक्षा 12 का छात्र है। गुरुवार से उसका यूपी बोर्ड परीक्षा होनी थी। एजाज ने बताया कि मां की तबियत खराब है। जिसके चलते उसकी पूरी फीस नहीं जमा है। बोर्ड की परीक्षा के चलते गुरुवार को सुबह वह विद्यालय में एडमिट कार्ड लेने के लिए गया तो स्कूल प्रबंधन की ओर से फीस बकाया का हवाला देकर उसे वापस कर दिया गया। जिसके चलते वह इंटर हिंदी का पेपर नहीं दे पाया। बोर्ड परीक्षा में वह एब्सेंट हो गया। इसकी जानकारी गांव के अन्य लोगों को हुई तो सभी काफी नाराज हुए। स्कूल प्रबंधन की शिकायत करने की बात कही। इसकी भनक विद्यालय के प्रधानाचार्य को लग गई। इस पर उन्होंने रात में घर जाकर एडमिट कार्ड दे दिया। इस मामले में डीआईओएस के सीयूजी नंबर पर फोन किया गया तो उनका नंबर स्विच ऑफ बताता रहा।
बैक पेपर का दे रहे भरोसा
इंटर के छात्र एजाज ने बताया कि फीस के अभाव में उसका साल बर्बाद हो गया। लेकिन रात में एडमिट कार्ड देने आए लोगों ने बैक पेपर के सहारे परीक्षा पास करवाने की बात कही है।
ये भी पढ़ें -गोरखपुर में सपा नेता विनय शंकर तिवारी के ED की raid, बैंक Loan घोटाला केस में हुई कार्रवाई