बरेली: सुभाष नगर की रामा के आधार कार्ड पर मलिहाबाद में ले रहे राशन

बरेली: सुभाष नगर की रामा के आधार कार्ड पर मलिहाबाद में ले रहे राशन

बरेली, अमृत विचार। राशन लेने में फर्जीवाड़ा रुक नहीं रहा है। फर्जी तरह से राशन लेने का एक मामला सामने आया है। सुभाष नगर की राजीव कॉलोनी की रामा कश्यप के आधार कार्ड से लखनऊ जिले की मलिहाबाद तहसील का एक व्यक्ति कई माह से राशन ले रहा है जबकि रामा के राशन कार्ड पर …

बरेली, अमृत विचार। राशन लेने में फर्जीवाड़ा रुक नहीं रहा है। फर्जी तरह से राशन लेने का एक मामला सामने आया है। सुभाष नगर की राजीव कॉलोनी की रामा कश्यप के आधार कार्ड से लखनऊ जिले की मलिहाबाद तहसील का एक व्यक्ति कई माह से राशन ले रहा है जबकि रामा के राशन कार्ड पर पूर्ति विभाग जनवरी से राशन नहीं दे रहा। साथ ही राशन न देने के पीछे कोई ठोस कारण भी नहीं बता रहा।

कुछ माह पूर्व पीड़िता ने पूर्ति कार्यालय में जानकारी की थी। तब मालूम हुआ कि उसके आधार कार्ड पर कोई और राशन ले रहा है। उसके आधार कार्ड पर फर्जी राशनकार्ड बनवाकर एक व्यक्ति द्वारा राशन लेने की शिकायत पीड़िता ने पूर्ति विभाग के अधिकारियों से की लेकिन उसकी शिकायत को अनदेखा कर दिया गया। सुनवाई नहीं होने पर पीड़िता ने कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई। इस पर जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी को जांच कराकर जल्द आख्या डीएम कार्यालय भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

विगत 3 अक्टूबर को रामा ने कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका आधार कार्ड का नंबर 328065682687 व राशन कार्ड नंबर 113040056157 है। राशन कार्ड पर कोटेदार जनवरी से राशन नहीं दे रहा है। उसने जिला आपूर्ति कार्यालय जाकर राशन न मिलने के बाबत जानकारी की। तब मालूम हुआ कि जो आधार नंबर उसका है। उसी आधार नंबर से मलिहाबाद में कोई व्यक्ति राशन ले रहा है।

पीड़िता ने मलिहाबाद के व्यक्ति का राशन कार्ड फर्जी बताया है। कहा कि आधार कार्ड नंबर उसी का है। उसका राशन कार्ड पांच यूनिट का है। रामा कश्यप ने प्रकरण की जांच कराकर उसका राशन कार्ड चालू कराने की मांग की है। साथ ही मलिहाबाद के व्यक्ति का राशन कार्ड निरस्त कराने की मांग की है। पीड़िता ने अपने राशन कार्ड की कॉपी भी अधिकारी को दिखाई है।

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे