UP Board Exam: नकल की इसबार जरा भी गुंजाइश नहीं, कंट्रोल रूम करेगा कक्ष से लेकर स्ट्रांग रूम तक की निगरानी, 55 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
55,25,308 परीक्षार्थी देंगे 10वीं और 12वीं की परीक्षा, नकलमाफियाओं पर STF की नजर
-(1).jpg)
अमृत विचार, लखनऊ। यूपी बोर्ड (UP Board Exam) की हाईस्कूल (High School) और इण्टरमीडिएट (Intermediate) की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो रही है। यूपी बोर्ड की परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने और नकलहीन परीक्षा कराने को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसको लेकर राजधानी लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिविर कार्यालय में राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम बनाया गया हैं। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने रविवार को ऑनलाइन मॉनीटरिंग के लिए बने राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम का उद्घाटन किया। 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस साल कुल 55 लाख 25 हजार 308 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
प्रदेश में बनाये गए कुल 8265 परीक्षा केन्द्र
यूपी बोर्ड (UP Board Exam 2024) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से 09 मार्च 2024 तक आयोजित की जा रही है। 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस साल कुल 55 लाख 25 हजार 308 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिनमें 29 लाख 47 हजार 311 हाईस्कूल और 25 लाख 77 हजार 997 इण्टरमीडिएट के परीक्षार्थी है। वहीं प्रदेश में कुल 8265 परीक्षा केन्द्र बनाये गए है। जिनमें 275 परीक्षा केन्द्रों को अति संवेदनशील और 466 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील परीक्षा केन्द्र के रूप में चिन्हित किया गया है।
संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों की निगरानी करेगी एसटीएफ और एलआईयू
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 8265 केन्द्र व्यवस्थापक, 8265 वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक, 8265 स्टैटिक मैजिस्ट्रेट, 1273 सेक्टर मैजिस्ट्रेट, 424 जोनल मैजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं और 405 सचल दलों का भी गठन किया गया है। इसके अलावा शासन स्तर से हर जनपद के लिए 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की गयी है। हर जिले में ऑनलाइन मॉनीटरिंग के लिए जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। वहीं प्रश्नपत्रों के लीक करने की कोशिश को नाकाम करने के लिए संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों की निगरानी के लिए एसटीएफ (STF) और स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) लगातार सक्रिय रहेगी। यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के 16 जिलों को अति संवेदनशील घोषित किया है। जिनमें गोंडा, जौनपुर, देवरिया, गाजीपुर, प्रयागराज, चंदौली, कौशाम्बी, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, एटा, मैनपुरी, अलीगढ, बागपत और मथुरा शामिल है।
प्रथम पाली की परीक्षा के समय में हुआ बदलाव
इस बार बोर्ड ने प्रथम पाली की परीक्षा का समय सुबह 8.00 से 11.15 के स्थान पर बढ़ाकर 8.30 से 11.45 किया है। हालाँकि द्वितीय पाली का समय पहले की तरह दोपहर 2:00 से शाम 5:15 तक है। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर हर कक्ष में सीसीटीवी कैमरे, वॉयस रिकार्डर और राउटर संस्थापित किये गये हैं, जिसके माध्यम से सम्पूर्ण परीक्षा अवधि की लाइव मॉनीटरिंग वेबकास्टिंग के माध्यम से की जायेगी। नकलविहीन परीक्षा को लेकर इस साल पहली बार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से परिषद के पांचों क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली और गोरखपुर के साथ मुख्यालय प्रयागराज में भी एक-एक कन्ट्रोल सेन्टर स्थापित किया गया है।
क्यूआर कोड और क्रमांकयुक्त कम्प्यूटराइज्ड होगा कक्ष निरीक्षकों का परिचय-पत्र
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नकलविहीन परीक्षा के आयोजन को लेकर लगभग 2 लाख 75 हजार कक्ष निरीक्षकों के लिए पहली बार एक सुरक्षित क्यूआर कोड और क्रमांकयुक्त कम्प्यूटराइज्ड परिचय-पत्र तैयार कराया है। वहीं उत्तर पुस्तिकाओं की अदला-बदला की संभावनाओं को रोकने के लिए अन्य सुरक्षात्मक उपायों के साथ-साथ पहली बार उसके आन्तरिक पृष्ठ पर परिषद का लोगो और प्रत्येक पृष्ठ पर क्रमांक संख्या मुद्रित हुई है। ऐसे में किसी भी कॉपी की अदला बदली कर पाना संभव नहीं होगा।
प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम स्थापित, 24×7 सीसीटीवी कैमरे की होगी निगरानी
वहीं परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रधानाचार्य कक्ष से अलग प्रश्न-पत्रों के रख-रखाव के लिए स्ट्रांग रूम स्थापित किया गया है। परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्रों के लीक होने और नकल पर अंकुश लगाने को लेकर परीक्षा केन्द्रों पर स्थापित स्ट्रांग रूम को 24×7 सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखने की व्यवस्था की गयी है। साथ ही स्ट्रांग रूम के मुख्य प्रवेश द्वार को छोड़कर अन्य सभी दरवाजे और खिड़कियों को सील कराया गया है। इसके अलावा स्ट्रांग रूम से प्रश्न-पत्र को निकालने और उसके वितरण के लिए केन्द्र व्यवस्थापक, बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मैजिस्ट्रेट को संयुक्त रूप से उत्तरदायी बनाया गया है।
व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और टोल-फ्री नम्बर पर जारी
यूपी बोर्ड परीक्षा अवधि में परीक्षाओं को सुचारु रूप से संपन्न कराने और छात्रों के साथ अभिभावकों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम में जनसामान्य के माध्यम से सुझाव, शिकायतें प्राप्त करने के लिए टोलफ्री नम्बर, सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पेज, व्हाट्सएप, X (ट्विटर) की व्यवस्था की गयी है। राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम, लखनऊ का टोलफ्री नम्बर-1800 180 6607, 1800 180 6608 और माध्यमिक शिक्षा परिषद्, प्रयागराज का टोलफ्री नम्बर 1800 180 5310, 1800 180 5312 है। इसके अलावा फैक्स 0522.2237607, ईमेल आई0डी0 upboardexams2024@gmail.com फेसबुक upboardexams2024, व्हाट्सएप नम्बर 9235071514, X (ट्विटर) @ upboardexam24 से भी संपर्क किया जा सकता है। वहीं परीक्षा अवधि में गहनता से ऑनलाइन मानीटरिंग और समीक्षा को लेकर साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा निदेशालय, नवीउल्लाह रोड, लखनऊ के परिसर में संचालित विद्या समीक्षा केन्द्र में राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूप स्थापित किया गया है।
ये भी पढ़ें:- GBC-4 : PM मोदी के दौरे को लेकर अलर्ट मोड में आया स्वास्थ्य विभाग, कई हॉस्पिटल्स में बने Safe house-टीमें तैनात