शाहजहांपुर: पंचायत में पत्नी को दिया तीन तलाक, पति समेत 9 लोगों पर FIR

शाहजहांपुर: पंचायत में पत्नी को दिया तीन तलाक, पति समेत 9 लोगों पर FIR

शाहजहांपुर/पुवायां, अमृत विचार: दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों ने बहू को मारा पीटा और घर से निकाल दिया। जब पंचायत हुई तो तीन तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर दिया। पुलिस ने पति समेत नौ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न आदि की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

पुवायां थाना क्षेत्र के गांव पकड़िया हकीम निवासी सरवीन पुत्री इस्लाम खां ने बताया कि उसका निकाह छह साल पहले मैनूर खां निवासी कोरोकुइया थाना सिंधौली के साथ हुआ था। उसके मायके वालों ने शादी में आठ लाख रुपये खर्च किए थे। उसके ससुराल वाले दहेज से संतुष्ट नहीं थे। ससुराल वालों ने उससे कहा कि मायके से कार और दो लाख रुपये नगद मंगाकर दो। 

सरवीन ने कहा कि मायक वाले कार व दो लाख रुपये नहीं दे पाएगे। इस बात से ससुराल वाले नाराज हो गए और प्रताड़ित करने लगे। महिला का आरोप है कि 20 फरवरी को दिन में दो बजे ससुराल वालों ने उसे मारा पीटा और घर से निकाल दिया। वह अपने मायके पहुंची और मायके वालों को जानकारी दी। उसके पिता इसलाम ने पकड़िया हकीम 13 जनवरी को दिन में एक पंचायत रखी। 

सरवीन के ससुराल वाले पंचायत में आए। ससुराल वाले दहेज की मांग पर अड़े रहे। उसके पति मैनूर खां ने पंचायत में तीन तलाक कहकर तलाक दे दिया। आरोप है कि पति ने पत्नी परवीन को मारा पीटा। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राय ने बताया कि दहेज उत्पीड़न, जान से मारने की धमकी आदि की धारा में पति समेत नौ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

यह भी पढ़ें- Shahjahanpur News: ढाई घाट मेले में ट्रैक्टर-ट्रॉली से दबकर मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम