बहराइच में चोरों का तंडाव: दरवाजे का ताला तोड़कर ने उड़ाया लाखों का सामान, मां के निधन पर गांव गया परिवार

बहराइच, अमृत विचार। यूपी के बहराइच जिले के मोहल्ला ग्रीन सिटी निवासी एक व्यक्ति अपने गांव स्थित मकान पर गया। इसकी भनक पाकर देर रात को अज्ञात चोरों ने घर में चोरी कर दी। चोर सोने चांदी के जेवरात समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गए। कोतवाली देहात के मोहल्ला ग्रीन सिटी में योगेश सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह चौथी गली में रहते हैं।
योगेश सिंह का पुश्तैनी मकान हुजूरपुर थाना क्षेत्र के खजुहा पट्टी गांव में है। कोतवाली देहात में दी गए तहरीर में योगेश का कहना है कि वह परिवार समेत शनिवार शाम को घर चले गए देर रात को आजाद चोरों ने मुख्य दरवाजे के साथ गोदरेज अलमारी का भी ताला तोड़ दिया।
इसके बाद चोरों ने चांदी के 10 सिक्का, दो जोड़ी पायल, सोने के जेवरात, एलसीडी टीवी, ₹5000 नगदी के साथ साड़ी लहंगा बर्तन समेत लाखों रुपए के समान की चोरी की। सुबह चोरी की जानकारी होने पर योगेश सिंह ने कोतवाली देहात में तहरीर दी है।
योगेश के मुताबिक 2 लाख से अधिक की चोरी हुई है। कोतवाल देहात बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच के के बाद केस दर्ज किया जाएगा। चौकी इंचार्ज को मौके पर जांच के लिए भेजा गया है।
माता के निधन पर गए थे घर
योगेश कुमार सिंह ने बताया कि 2 दिन पूर्व उनके माता जी का निधन गांव पर हो गया था, जिसके चलते बार-बार घर जाना पड़ रहा है। शनिवार को भी सभी गांव गए तभी चोरी की वारदात हो गई।