संभल: डॉक्टर साहब! मुझे बचा लो, पति ने जहर खिला दिया है

ई-रिक्शा से सरकारी अस्पताल पहुंची महिला ने उपचार के लिए लगाई गुहार

संभल: डॉक्टर साहब! मुझे बचा लो, पति ने जहर खिला दिया है
डेमो

बहजोई, अमृत विचार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ई रिक्शा पर सवार होकर पहुंची महिला ने जो कहा उसे सुनकर डॉक्टर व अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया। महिला बोली...डाक्टर साहब! मुझे बचा लो,मेरे पति ने मुझे जहर खिला दिया है। यह बात सुनते ही अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए। महिला को उपचार के लिए भर्ती किया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर बताते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

बहजोई के बबराला मार्ग निवासी महिला गुलिस्ता पत्नी अनवर गुरुवार को ई रिक्शा में सवार होकर बहजोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दरवाजे पर पहुंची। वहां से वह चीखने लगी कि मेरे पति ने मुझे जहर खिला कर मारने करने की कोशिश की है। मुझे कैसे भी करके बचा लो। यह बात सुनकर स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत गंभीर बताते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला से पूछताछ की। वहां भी महिला ने पति द्वारा जहर खिलाए जाने की बात कही। पुलिस ने दावा किया है कि जैसे ही महिला की ओर से शिकायती पत्र मिलेगा उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल महिला को जिला अस्पताल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें : संभल : कल्कि धाम शिलान्यास कार्यक्रम में एक घंटा मौजूद रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तैयारियां जोरो शोरो पर

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे