गोंडा: मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे कार सवारों पर जानलेवा हमला, 4 घायल

हमलावरों ने हॉकी, रॉड व कुल्हाड़ी से किया हमला, पथराव कर वाहन के शीशे तोड़े

गोंडा: मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे कार सवारों पर जानलेवा हमला, 4 घायल

खरगूपुर, गोंडा, अमृत विचार। मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे लोगों पर कई लोगों ने हॉकी, लोहे के रॉड और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे चार लोग घायल हो गये। हमलावरों ने उनकी गाड़ियों को भी तोड़फोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने दो नामजद व अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

थाना क्षेत्र के अचलनगर निवासी कपिलदेव सिंह बुधवार की रात अपने अन्य साथियों के साथ दो कार से अपने गांव से गोंडा जा रहे थे। खरगूपुर पहुंचने पर ओझा आटा चक्की के पास अचानक कुछ लोगों ने गाड़ी पर पत्थर से हमला कर दिया।कहासुनी होने पर नमन ओझा, आकाश ओझा व अन्य लोगों ने कार पर लोहे की रॉड, हॉकी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। 

इस हमले में वाहन में बैठे आयुष द्विवेदी, किशन सोनी, शिखर सिंह और आशु गुप्ता घायल हो गये। वहीं वाहन को भी नुकसान पहुंचाया गया। पीड़ितों ने बताया कि हमलावर शराब के नशे में थे और जान से मारने के नीयत से हमला कर रहे थे। पीड़ित जान बचाने के लिए थाने की तरफ भागे और पुलिस को फोन किया। 

पुलिस के पहुँचने पर हमलावर भाग निकले।थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर नमन ओझा,आकाश ओझा व अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। घायलों को सीएचसी भेजकर उनका उपचार कराया गया है।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: स्वरोजगार की उम्मीदों पर बैंकों का अड़ंगा, लोन के 1153 आवेदन लंबित

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद