महिला सुरक्षा पर कानून तो बने, लेकिन इंसान की नीयत हम नहीं बदल पाते: मेनका

सुल्तानपुर। सुल्तानपुर की सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता मेनका गांधी ने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए संसद में सख्त कानून बनाएं गए हैं, इंसान की नीयत हम लोग बदल नहीं पाते और हाथरस में हुई घटना बेहद अफसोस जनक है। सुल्तानपुर भ्रमण के तीसरे और अंतिम दिन गांधी ने लंभुआ …
सुल्तानपुर। सुल्तानपुर की सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता मेनका गांधी ने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए संसद में सख्त कानून बनाएं गए हैं, इंसान की नीयत हम लोग बदल नहीं पाते और हाथरस में हुई घटना बेहद अफसोस जनक है। सुल्तानपुर भ्रमण के तीसरे और अंतिम दिन गांधी ने लंभुआ बाजार में डाकघर भवन लोकार्पण समारोह के दौरान कहा कि महिलाओं के साथ हो रहीं घटनाओं से देश की हर महिला की आंख में आंसू है। उन्होंने कहा कि संसद में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्त कानून बनाएं गए हैं, लेकिन हम इंसान की फितरत नहीं पाते और हाथरस में जो घटना हुई वह बेहद अफसोस जनक है।
इस अवसर पर चीफ पोस्ट मास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सीबीएस शाखा इंडियन पोस्ट, पेमेंट सुविधा, इंटरनेशनल मनी ट्रांसफार सुविधा, आधार कार्ड बनवाने की सुविधा, स्पीड पोस्ट आदि सुविधाएं देने वाला डाकघर होगा। उन्होंने बताया कि लंभुआ क्षेत्र को फाइबर केबल से युक्त हाई स्पीड डेटा की सुविधा लोगों को मिलेगी। वही करौंदीकला में नए डाकघर बनाने की मांग भी पोस्ट मास्टर जनरल से की गई। कार्यक्रम के दौरान सांसद मेनका गांधी ने लंभुआ तहसील मुख्यालय पर लोगों से मुलाकात भी की। बड़े पैमाने पर महिला व पुरुषों ने प्रार्थना पत्र दिए।
उन्होंने उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अफसरों को दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर मौजूद एसडीएम रामअवतार और क्षेत्राधिकारी लंभुआ लालचंद चौधरी को कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। साथ ही फरियादियों को राहत देने के लिए सक्रिय रहने व गुणवत्ता के आधार पर काम करने की हिदायत दी। इसके बाद सांसद मेनका गांधी जिले के कुड़वार व वल्दीराय ब्लाक के सभागार कक्ष में जनसुनवाई कर जनता की समस्याओं से रूबरू होते हुए उनके शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को लिखकर कार्रवाई का आदेश दिया। कुडवार ब्लाक पर आंगनबाडी कार्यकत्रियों व समूह की महिलाओं से मिलकर जानकारी ली। उसके बाद प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में बने सामुदायिक शौचालयों का लोकार्पण व शुभारंभ फीता काटकर किया।