Bareilly News: युवाओं को रिकॉर्ड संख्या में रोजगार मिला.. कोरोना काल में सबसे ज्यादा नौकरियां-सेवायोजन विभाग

Bareilly News: युवाओं को रिकॉर्ड संख्या में रोजगार मिला.. कोरोना काल में सबसे ज्यादा नौकरियां-सेवायोजन विभाग

अनुपम सिंह, बरेली, अमृत विचार। भले ही धारणा हो कि कोरोना काल में लोग सबसे ज्यादा बेरोजगार हुए लेकिन सेवायोजन विभाग का रिकॉर्ड बता रहा है कि पिछले कई बरसों में उसने कोरोना के दौरान ही जरूरतमंद बेरोजगारों को सबसे ज्यादा नौकरियां दिलाईं। आंकड़ों के आधार पर दावा यह भी है कि विभाग ने इन पांच बरसों में युवाओं को रिकॉर्ड संख्या में रोजगार दिलाया है।

बेरोजगारी कई बरसों से पूरे देश में बड़ा मुद्दा है। बरेली में भी पढ़ाई-लिखाई में जीवन कई साल खपाने और लाखों फूंकने के बाद प्रोफेशनल डिग्री हासिल करने वाले हजारों युवा नौकरी पाने के लिए धक्के खा रहे हैं लेकिन सेवायोजन विभाग का रिकॉर्ड इससे कुछ अलग कहानी बयां कर रहा है। इस रिकॉर्ड के मुताबिक बरेली में सेवायोजन विभाग ने पिछले पांच बरसों में शासन की ओर से दिए जाने वार्षिक लक्ष्यों को पूरा ही नहीं किया बल्कि कई गुना ज्यादा मेले लगाकर लक्ष्य से 65 फीसदी ज्यादा युवाओं को रोजगार दिलाया है। इस अवधि में जिले में 141 रोजगार मेले लगाकर 22998 बेरोजगार युवाओं को नौकरियां दिलाई गई हैं।

सेवायोजना विभाग के आंकड़ों के मुताबिक हाल के बरसों में सबसे ज्यादा नौकरियां कोरोना काल में दिलाई गई हैं। कहा जा रहा है कि विभाग की कोशिश थी कि कोरोना के भयावह दौर में लोगों को रोजगार से जोड़े रखा जाए। यह कोशिश 2020-21 में 8041 बेरोजगारों को नौकरी दिलाकर सफल हुई। कोरोना काल में ही सबसे ज्यादा 33 रोजगार मेले भी लगाए गए, जिनकी संख्या पिछले चार बरसों में सबसे ज्यादा है।

84881 हैं जिले में कुल बेरोजगार
59109 पुरुष बेरोजगारों की संख्या
25772 महिलाएं भी हैं लाइन में

पिछले पांच साल : हर बरस लक्ष्य से ज्यादा रोजगार मेले, चुनावी साल में सर्वाधिक
रिकॉर्ड के अनुसार 2019-20 में 16 रोजगार मेले लगाने का लक्ष्य दिया गया था लेकिन 21 मेले लगाए गए। इस वर्ष अभ्यर्थियों के चयन का लक्ष्य नहीं था, लेकिन फिर भी 2769 लोगों को नौकरियां दिलाई गईं। 2020-22 में 18 के सापेक्ष 33 रोजगार मेले लगाकर 36 सौ के बजाय 8041 युवाओं को रोजगार दिए गए। 2021-22 में 19 के बजाय 23 रोजगार मेले लगे और 35 सौ के बजाय 5387 बेरोजगारों को नौकरियां दिलाई गईं। 

2022-23 में 14 मेले लगने थे लेकिन 28 लगे जिनमें 2550 के बजाय 6801 युवाओं को नौकरियां दिलाई गईं। चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में 15 मेले लगाने का लक्ष्य था लेकिन विभाग अब तक 36 मेले लगवा चुका है। सिर्फ 2560 लोगों को नाैकरी दिलाने का लक्ष्य था लेकिन अब तक नौकरी पाने वालों की संख्या 5321 हो चुकी है। साल पूरा होने में डेढ़ महीना अभी बाकी है। माना जा रहा है कि चुनावी साल होने की वजह से विभाग इस बार काफी सक्रिय रहा।

यह भी रिकॉर्ड : मेलों में आए 79 हजार को नहीं मिला रोजगार
रोजगार मेलों के आंकड़ों के मुताबिक पांच बरसों में नौकरी के लिए 79 हजार से ज्यादा लोग प्रतिभाग करने पहुंचे, लेकिन किसी न किसी वजह से वह सफल नहीं हो सके। वर्ष 2019-20 में 6733, वर्ष 2020-21 में 23281, वर्ष 2021-22 में 16212, वर्ष 2022-23 में 18576, वर्ष 2023-24 में अब तक 14357 लोग रोजगार मेले में प्रतिभाग कर चुके हैं।

विभाग सरकार की मंशा के अनुरूप काम कर रहा है। लक्ष्य से कई गुना ज्यादा रोजगार मेले लगाकर लक्ष्य से ज्यादा युवाओं को नौकरियां दिलाई जा रही हैं। जिले की स्थिति प्रदेश में बेहतर है। इसमें डीएम का विशेष सहयाेग रहता है। - त्रिभुवन सिंह, सहायक निदेशक सेवायोजन बरेली मंडल

ये भी पढे़ं- Bareilly News: लकवा पीड़ित होने के बावजूद भाग रहा था बुजुर्ग, सांड से टकराकर हो गई मौत... ऐसे हुआ केस खत्म