Kanpur Metro का दूसरे कॉरिडोर का काम शुरू... शहर में लागू हुआ रूट डायवर्जन, डीसीपी ट्रैफिक ने दिए ये निर्देश

दूसरे कॉरिडोर को लेकर मेट्रो ने काम शुरू कर दिया

Kanpur Metro का दूसरे कॉरिडोर का काम शुरू... शहर में लागू हुआ रूट डायवर्जन, डीसीपी ट्रैफिक ने दिए ये निर्देश

कानपुर, अमृत विचार। दूसरे कॉरिडोर को लेकर मेट्रो ने काम शुरू कर दिया है। देवकी टॉकीज रोड पर मेट्रो ने खोदाई भी शुरू कर दी है। इसको लेकर देवकी चौराहे से नीरक्षीर चौराहे तक दो साल के लिए लिए ट्रैफिक डायवर्जन किया जाना है। मंगलवार को डीसीपी ट्रैफिक ने काकादेव का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।

सीएसए से बर्रा आठ तक के इस रूट पर काकादेव भूमिगत मेट्रो स्टेशन निर्माण के लिए यह डायवर्जन लिया जाएगा। इसे लागू करने की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। सिर्फ यातायात विभाग की हरी झंडी मिलने का इंतजार है। मेट्रो के अनुसार डीसीपी ट्रैफिक की अनुमति के बाद डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा। तीन मेट्रो स्टेशनों और दो सुरंगों (अप एवं डाउन लाइन मेट्रो ट्रैक) के निर्माण की तैयारियां तेज हो गई हैं।

ठेकेदार कंपनी केपीआईएल-गुलेरमैक इस रूट में मिट्टी परीक्षण कर रही है। इस कॉरिडोर के तीन भूमिगत मेट्रो स्टेशनों में से रावतपुर स्टेशन रोडवेज वर्कशॉप की जमीन पर बनेगा।

इसी तरह डबल पुलिया भूमिगत मेट्रो स्टेशन निर्माण के लिए खोदाई शुरू कराने की योजना है, जबकि काकादेव मेट्रो स्टेशन नीरक्षीर चौराहे की तरफ देवकी टॉकीज के कुछ आगे तक बनेगा। यूपीएमआरसी के मुख्य परियोजना प्रबंधक तीन अजहर सरताज ने डायवर्जन की जल्द अनुमति मांगी है।

इस तरह रहेगा डायवर्जन

- रेवमोती से नीरक्षीर की ओर जाने वाले वाहन देवकी चौराहे से बाएं होकर काकादेव बीमा अस्पताल से होते हुए जाएंगे।
- डबल पुलिया की तरफ से रावतपुर गुटैया क्रासिंग की ओर जाने वाले वाहन नीरक्षीर चौराहे से बाएं मुड़कर टिप्सा ऑफिस, काकादेव कोचिंग मंडी, भदौरिया चौराहा, गणेश मंदिर रोड होते हुए देवकी चौराहा पहुंचेंगे।

आज बंद रहेगा बारादेवी से गौशाला जाने वाला रास्ता

मेट्रो निर्माण कार्य के चलते बारादेवी से गौशाला चौराहे की ओर जाने वाला रास्ता एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है। डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने बताया कि मेट्रो निर्माण कार्य के कारण 14 फरवरी रात 12 बजे से 15 फरवरी सुबह आठ बजे तक बारादेवी से गौशाला चौराहे की ओर जाने वाला रास्ता बंद रहेगा। गौशाला की ओर जाने के लिए बारादेवी से साइट नंबर वन, लाफिंग बुद्धा एकेडमी के सामने वाले रास्ते से जाकर गौशाला मार्ग से दाहिन मुड़ कर गौशाला चौराहे से जा सकेंगें। 

मंगलवार को डीएम राकेश सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में यातायात सुरक्षा के लिए पूर्व में सुधार के लिए दिए गए निर्देशों की समीक्षा की गई। बैठक में आरटीओ, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद रहे। इसे ये सुझाव आए। 

- चकेरी एयरपोर्ट संपर्क मार्ग की शुरुआत में स्थित कट को बंद कर लगभग 200 मीटर आगे कट बनाया जाए।
- सभी राष्ट्रीय मार्गों पर सड़क सुरक्षा संबंधित पर्याप्त साइनेज बोर्ड लगाये जाएं।
- मंधना-गंगा बैराज मार्ग में लाइटिंग की व्यवस्था का अतिरिक्त प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिया गया। 
- बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को स्कूलों व कालेजों के विद्यार्थियों के बीच निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित कराकर लोगों को यातयाता नियमों के लिए जागरूक किया जाए। 
- कानपुर-हमीरपुर हाईवे पर पर पतारा में पैदल फुटओवरब्रिज बनाये जाने के निर्देश दिए गए।
- नगर निगम को शहर के विभिन्न मार्गों पर लगाये गये अवैध विज्ञापन बोर्डों को अभियान चलाकर हटाने व अवैध विज्ञापन बोर्ड लगाने वालों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें- Kanpur Farmer Suicide Case: प्रियरंजन दिवाकर को हाईकोर्ट ने दी सशर्त जमानत... किसान बाबूसिंह आत्महत्या प्रकरण से चल रहा फरार