बसंत पंचमी: सरस्वती पूजा की तैयारी में जुटे 300 मेडिकोज, KGMU के सरस्वती मंदिर की सजावट देखकर रह जाएंगे दंग, देखें Video

वीरेंद्र पांडेय/लखनऊ, अमृत विचार। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थित सरस्वती मंदिर में कल यानी 14 फरवरी के दिन बसंत पंचमी की पूजा होनी है। जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। केजीएमयू के 300 से अधिक मेडिकोज सरस्वती मंदिर स्थित पार्क को फूलों से सज रहे हैं। मेडिकल छात्रों की मेहनत रंग ला रही है।
पूरे पार्क को खूबसूरत फूलों से सजाया गया है जिसके चलते वहां पर पूरा दृश्य मनमोहक हो रहा है। बताया जा रहा है कि छात्र बीते दो दिनों से लगातार यहां पर काम कर रहे हैं, फूलों की रंगोली बना रहे हैं, पार्क में सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है।
जहां पर पूजा में शामिल होने पहुंचे लोग अपनी खूबसूरत तस्वीर भी ले सकते हैं। पार्क में इस बार पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि की देने के लिए भी जगह निर्धारित की गई है। उस स्थान को भी फूलों से सजाया गया है।
छात्रों की तरफ से बनाए गए फूलों की रंगोली में मां सरस्वती की वीणा तथा शंख लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि कल होने वाली सरस्वती पूजा में चिकित्सा विश्वविद्यालय के डॉक्टर, शिक्षक एमबीबीएस के स्टूडेंट समेत तमाम लोग शामिल होंगे।
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में चिकित्सा विज्ञान की पढ़ाई कर रहे शेखर गोस्वामी ने बताया कि इस बार वसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा होनी है। जिसकी तैयारियां हम लोग यहां पर कर रहे हैं।
केजीएमयू में मां सरस्वती की पूजा वसंत पंचमी के अवसर पर लगातार 112 सालों से होती आ रही है। उन्होंने बताया कि पूजा की तैयारी के लिए हमारे शिक्षक सीनियर सभी का पूरा सहयोग मिल रहा है और साल 2022 बैच के सभी छात्र मिलकर इसकी तैयारी कर रहे हैं।
लखनऊ: किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थित सरस्वती मंदिर में कल यानी 14 फरवरी के दिन वसंत पंचमी की पूजा होनी है। जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं pic.twitter.com/iUyuoX3h3d
— amrit vichar (@amritvicharlko) February 13, 2024
मेडिकोज गौरी मिश्रा ने बताया कि सरस्वती पूजा की परंपरा केजीएमयू में 112 साल पुरानी है। जब से कॉलेज बना तब से यहां पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है। उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारत में केजीएमयू जैसा दूसरा संस्थान नहीं है,जहां पर इतनी भव्यता के साथ मां सरस्वती की पूजा की जाती हो और बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है।
अर्चना गौतम ने बताया कि सरस्वती पूजा के लिए हम लोग 2 दिन से तैयारी कर रहे हैं रंगोली के लिए पहले पूरी जगह को बनाया गया है। इसके बाद शाम को चंद्रिका देवी मंदिर से अखंड ज्योति आती है। उसके बाद कल सुबह है 10:00 बजे हवन से पूजा की शुरुआत होगी।
जिसमें किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की कुलपति शामिल होंगी। पूजन के बाद प्रसाद वितरण होगा। इस दौरान हम सभी मिलकर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि भी देंगे। मेडिकल के छात्र मोहम्मद ईमाद ने बताया कि बसंत पंचमी की तैयारी आज शाम तक पूरी हो जाएगी। कल सुबह 7:30 बजे आरती होग उसके बाद पूजन का कार्य शुरू होगा।
बसंत पंचमी: सरस्वती पूजा की तैयारी में जुटे 300 मेडिकोज, KGMU के सरस्वती मंदिर की सजावट देखकर रह जाएंगे दंग, देखें Video pic.twitter.com/55xNqjfstA
— amrit vichar (@amritvicharlko) February 13, 2024
इस अवसर पर शेखर गोस्वामी,अन्नू जायसवाल, अंशुमान सिंह, गीतांश यशराज सिंह, अनुज वर्मा, दीपक,हर्षित राज, श्रद्धा गुप्ता समेत कई छात्र मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें;-रास चुनाव: सपा ने बनाया रामजीलाल सुमन, जया बच्चन और आलोक रंजन को उम्मीदवार