स्वीडन के एम्यूजमेंट पार्क में लगी भीषण आग,चपेट में आने से 13 श्रमिक घायल
स्टॉकहोम। स्वीडन के दूसरे सबसे बड़े शहर गोथेनबर्ग में निर्माणाधीन वाटर पार्क में सोमवार को भीषण आग लगने से घायल 13 श्रमिक घायल हो गये और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
New water park explodes into massive fireball in #Sweden.
— 🄴🄻ϻ🄴🅁 🄵µ🄳🄳 ✝️ (@Elmr_Fudd_again) February 13, 2024
How Does This Even Happen?https://t.co/tt8f0s5OSD pic.twitter.com/OfTyRYf27t
स्वीडिश टेलीविजन (एसवीटी) ने बताया कि वॉटर पार्क में भीषण आग लगने से आसपास के होटलों और कार्यालयों को खाली करा लिया गया, जबकि आस-पड़ोस के निवासियों को अपनी खिड़कियां बंद करके घर के अंदर रहने का निर्देश दिया गया है। इस पार्क की निर्माण कंपनी ने टीवी4 को बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
यहां के अस्पताल के एक प्रवक्ता ने एसवीटी को बताया कि पीड़ितों को मामूली चोटें आई हैं और उनमें से अधिकांश को छुट्टी दे दी गई है। उल्लेखनीय है कि लगभग 14 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला ओशियाना वॉटर पार्क को 1.2 अरब स्वीडिश क्रोनर की लागत से बनाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- गंगा-यमुना के पवित्र जल और राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थर से बना है अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर