शाहजहांपुरः हादसे में अधेड़ व्यक्ति की मौत, रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर
शाहजहांपुर,अमृत विचार: अल्हागंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर रोडवेज की बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार अधेड़ व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति को स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। चालक रोडवेज बस लेकर भाग गया। हरदोई जिले के पचदेवरा थाना के गांव बड़ा गांव निवासी 55 वर्षीय वेद प्रकाश रविवार को अल्हागंज बाजार आया था।
वह रात साढ़े आठ बजे अल्हागंज से बाइक से अपने गांव वापस जा रहा था। अल्हागंज -फर्रुखाबाद मार्ग पर बाईपास चौराहे पर रोडवेज की बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार घायल हो गया। चालक मौका पाकर फर्रुखाबाद की ओर भाग गया।
पुलिस मौके पर पहुंची और घायल वेद प्रकाश को स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर खबर मिलने पर मृतक के परिवार वाले स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुरः गांजा तस्करी में छत्तीसगढ़ में दो दोस्तों के साथ पकड़ा गया खुटार का युवक